उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जाँच को लेकर अब तक शनिवार को 2 करोड़ टेस्ट पूरे किये जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण की 2 करोड़ जाँच कराने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन चुका है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की पहली जाँच 23 मार्च 2019 को हुई थी. प्रदेश में 2 करोड़ जाँच पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने 'मेरा कोविड केँद्र' ऐप लांच किया इस ऐप के जरिए जीपीएस के माध्यम से 5 किलोमीटर के दायरे में की जा रही कोरोना जाँच केन्द्रों का पता लगाया जा सकेगा।
![]() |
(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ वर्चुअल रुप से किया) |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 2 कॉरिडोर में बंटा होगा पहला 14 किलोमीटर का सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक जिसमें कुल 13 स्टेशन होंगे। दूसरा 15.4 किलोमीटर का कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक जिसमें कुल 14 स्टेशन होंगे।
इधर सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के पक्ष में धरना दिया। अखिलेश यादव ने इस धरने किसान यात्रा का नाम दिया। इस के तहत वह लखनऊ से कन्नौज जा रहे थे लेकिन प्रशासन व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान संगठनो के प्रदर्शन के कारण उत्तर प्रदेश में भी राजनीति गरमाई हुई है।