सोमवार को शहीद स्मारक पर अभिभावक करेगे सामूहिक उपवास

 अभिभावकों का धरना 11 वें दिन भी जारी रहा, क्रमिक अनशन के साथ दूसरे दिन भी डटे

     जयपुर। स्कूल फीस मुद्दे को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों से गुरुवार को भी ना प्रशासन ने कोई वार्ता की है और ना ही राज्य सरकार की तरफ से कोई पहल की गई है. सरकार और प्रशासन के रवैये से आक्रोशित अभिभावक अब पिछले दो दिनों से क्रमिक अनशन पर भी बैठ गए है किंतु अभिभावकों की कोई सुध लेने को तैयार नही है अब संयुक्त अभिभावक संघ ने चेतावनी दी है कि अब भी अगर सोई हुई सरकार और प्रशासन नही जागती है तो सोमवार, 14 दिसम्बर को प्रदेशभर में सामूहिक उपवास रखकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। फिर भी सुनवाई नही हुई तो मजबूरन आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ेगा। 

(File Photo)

     प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी दी कि क्रमिक अनशन के दूसरे दिन संयुक्त अभिभावक संघ की महिला प्रभारी श्रीमती दौलत शर्मा और श्रीमती अमृता सक्सेना ने क्रमिक अनशन रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया, शुक्रवार को तीसरे दिन संघ कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा एवं अभिभावक हरिदत्त शर्मा सहित नगर निगम चुनाव हेरिटेज से निर्दलीय प्रत्याशी रहे कृष्ण कुमार महर्षि क्रमिक अनशन में भाग लेंगे। यह क्रम इसी तरह चलता रहेगा पहले दिन संयुक्त अभिभावक संघ ने क्रमिक अनशन में शामिल होने के लिए नम्बर जारी किया था जिसके बाद 150 से अधिक अभिभावकों फोन कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, अगर सरकार इस भरी ठंड में अभिभावकों की परीक्षा लेने की सोच रही है तो सरकार यह जान लेंवे की संयुक्त अभिभावक संघ अगले 50 दिनों तक भी क्रमिक अनशन करने को तैयार है। प्रतिदिन 2 से 5 अभिभावक इस क्रमिक अनशन में भाग लेंगे जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना भी की जा सके। सोमवार 14 दिसम्बर को सामूहिक उपवास शहीद स्मारक स्थल, गवर्मेंट हॉस्टल पर ही रखा जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक एकत्रित होंगे और उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। 

दूसरे दिन भी सीडलिंग स्कूल पहुंची संयुक्त अभिभावक संघ की टीम

     मंत्री मनोज जसवानी ने बताया कि बुधवार के बाद गुरुवार को भी सीडलिंग पब्लिक स्कूल के अभिभावकों की शिकायत पर संयुक्त अभिभावक संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में टीम सीडलिंग पब्लिक स्कूल पहुंची। सीडलिंग के अभिभावकों की शिकायत थी कि बुधवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग से क्लास चालू होने के बाद दोपहर 3 बजे फिर से ऑनलाइन क्लास बन्द कर दी गई. कारण पूछने पर स्कूल प्रशासन ने फीस जमा करवाने का दबाव बनाया, उसके बाद क्लास चालू करने की बात कही। 

     गुरुवार को इस शिकायत को लेकर जब संयुक्त अभिभावक संघ की टीम स्कूल के गेट पर पहुंची तो पहले 1 घण्टे तक स्कूल प्रशासन ने ना गेट खोले और ना ही अभिभावकों की शिकायत का कोई जवाब दिया, उसके बाद जवाहर नगर थाना अधिकारी को फोन कॉल कर शिकायत की और मोके पर आने का अनुरोध किया जिसके बाद बड़ी संख्या में अभिभावकों ने पुलिस प्रशासन को अपनी शिकायत दर्ज करवाई, बकायदा कोर्ट की एकलपीठ और डिवीजन बैंच तक के ऑर्डर की कॉपी पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्कूल से वार्ता कर अभिभावकों की बन्द क्लास को पुनः शुरू करवाया, किन्तु क्लास शुरू होने के बाद अब पुनः उन अभिभावकों क्लास फिर से बंद कर दी गई है। शुक्रवार को कोर्ट की अवमानना करने का नोटिस स्कूल, शिक्षा अधिकारी और शिक्षा मंत्री को भेजा जाएगा कार्यवाही नही हुई तो कोर्ट की शरण मे जाएंगे।