अजीत सिन्हा ने राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से त्याग पत्र दिया

     अजीत सिन्हा ने स्वयं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने की जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध कराई . विदित हो कि अजीत सिन्हा पार्टी के स्थापना काल से जुड़े हुये थे और अपनी लेखनी व कार्यों द्वारा राष्ट्रवादी विकास पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु प्रयासरत थे लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के प्रयासों के प्रति उदासीनता को देखकर खिन्न थे और बीच - बीच में इस संबंध में केन्द्रीय नेतृत्व को पार्टी के सुदृढ़ीकरण हेतु अपनी सुझावों से अवगत कराते रहते थे लेकिन पार्टी में इस संबंध में किसी भी तरह के बदलाव को न देखते हुए घुटन महसूस कर रहे थे क्योंकि वे राष्ट्र में चौथी शक्ति के उद्भव चाहते हैं ताकि कोई भी शासक निरंकुश न हो सके और राष्ट्र में समतामूलक समाज की स्थापना हो सके.

     इस हेतु ही नई पार्टी के उद्भव हेतु प्रयास रहते थे लेकिन उनकी सोंच और इच्छा के अनुरूप पार्टी आगे नहीं बढ़ रही थी और इस हेतु ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बनाया क्योंकि एक राइट पर्सन राॅग प्लैटफॉर्म पर ज्यादा दिन नहीं रह सकता . पत्रकार मित्रों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने आगे 20 21 में होने वाली होली तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का उन्होनें इंकार कर दिया. 

     होली के बाद या तो वे अपनी स्वयं की राजनीतिक पार्टी मित्रों के सहयोग से लॉंच करेंगे या अपनी विचारधारा के अनुरूप किसी अन्य पार्टी में सदस्यता व पद ग्रहण करेंगे.  हालांकि यदि मंथन के बाद राष्ट्रवादी विकास पार्टी यदि अपनी नीतियों के अनुरूप अपने कार्यों में उनकी सुझाव के अनुरूप सुधार करती है तो पार्टी में पुनः शामिल होने के बारे में वे सोंच सकते हैं. तब तक वे अपनी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चिंतन से राष्ट्र के लोगों की सेवा करते रहेंगे और स्वयं से जुड़ी सभी संस्थाओं के कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे। जय हिंद