उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
हैदराबाद स्थानीय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूरे दम खम के साथ रोड़ शो किया । इस दौरान उन्होंने उदघोषणा भी की यदि स्थानीय चुनावोँ में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो हैदराबाद नगर का नाम भाग्यनगर रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा । दरअसल ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों में चुनाव 1 दिसम्बर को होने है । इन चुनावो में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि इन चुनावों के जरिये औवेसी बंधुओं की पार्टी एआईएमआईएम को कड़ी टक्कर दी जाए।
(Photo - स्थानीय चुनाव से पूर्व हैदराबाद में जन सभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
उत्तर प्रदेश में छल कपट से शादी के बाद होने वाले धर्मांतरण को रोकने के वाला कानून शनिवार से लागू हो गया । यह कानून लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया । इस कानून के तहत दोषी को अधिकतम 10 साल की सजा और 15 हजार की जुर्माना राशि तय की गई है ।