स्थानीय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हैदराबाद में किया रोड शो

 उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     हैदराबाद स्थानीय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूरे दम खम के साथ रोड़ शो किया । इस दौरान उन्होंने उदघोषणा भी की यदि स्थानीय चुनावोँ में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो हैदराबाद नगर का नाम भाग्यनगर रखने का प्रस्ताव लाया जाएगा । दरअसल ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों में चुनाव 1 दिसम्बर को होने है । इन चुनावो में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि इन चुनावों के जरिये औवेसी बंधुओं की पार्टी एआईएमआईएम को कड़ी टक्कर दी जाए।

(Photo - स्थानीय चुनाव से पूर्व हैदराबाद में जन सभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)

      प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम-2020 के प्रावधान के प्रभावी रहने की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 तक कर दिया गया है इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है । प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,74,904 सैम्पल की जांच की गई जिसके बाद उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1,89,94,692 सैम्पल की जांच की जा चुकी है ।जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,170 नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में अभी भी 25,243 कोरोना के एक्टिव मामले हैं । प्रदेश में अब तक कुल 5,06,938 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं ।

     उत्तर प्रदेश में छल कपट से शादी के बाद होने वाले धर्मांतरण को रोकने के वाला कानून शनिवार से लागू हो गया । यह कानून लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया । इस कानून के तहत दोषी को  अधिकतम 10 साल की सजा और 15 हजार की जुर्माना राशि तय की गई है ।