News From - सुरेश चंद्र मेघवंशी (भीलवाड़ा)
भीलवाड़ा. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत, गुरूवार को जिला परिषद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बरजी देवी भील जिला प्रमुख निर्वाचित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस की मीनाक्षी मीणा को 10 मतों के अंतर से हराया। जिला परिषद के 37 सदस्यों द्वारा किये गये मतदान में बरजी बाई को 23 व मीनाक्षी मीणा को 13 मत प्राप्त हुए। 1 मत निरस्त हो गया।
(बरजी देवी भील) |
पंचायत समिति प्रधानों का हुआ निर्वाचनः
जिले की 14 पंचायत समितियों में गुरूवार को संबंधित पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रधानों के चुनाव सम्पन्न हुए। माण्डलगढ़ में कांग्रेस के सतीश चन्द्र जोशी, बदनोर में भाजपा की एश्वर्या, आसींद में कांग्रेस की सीता, कोटड़ी में भाजपा के करण सिंह कानावत, जहाजपुर में कांग्रेस की सीता देवी गुर्जर, सहाड़ा में भाजपा की मांगी कुमारी भील, करेड़ा में भाजपा के राजेन्द्र कुमार, बनेड़ा में निर्दलीय मुन्ना कवंर, हुरड़ा में कांग्रेस के कृष्ण सिंह, शाहपुरा में निर्दलीय माया जाट, माण्डल में कांग्रेस के शंकर लाल कुमावत, रायपुर में कांग्रेस के शिवराज सिंह, बिजौलिया में कांग्रेस की आशाकुमारी भील, सुवाणा में भाजपा की फूल कंवर चुण्डावत प्रधान निर्वाचित हुए।