वैष्णो देवी में सफेद चादर, मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी

     उत्तर भारत में इस बार नए साल पर टेम्परेचर का टॉर्चर और बढ़ने वाला है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बर्फबारी का अनुमान है, इससे दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा. इस बीच रविवार रात को पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. 

     मसूरी में देर रात को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे शहर में ठंड बढ़ गई. शहर में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई. शहर के लालटिब्बा, मालरोड सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात को जमकर बारिश हुई और फिर हल्की बर्फ भी पड़ी. शहर में इस वक्त भले ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही हो लेकिन यहां पहुंचे सैलानियों को बेहद सुंदर और मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है. 

     उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज और कल पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बर्फबारी की वजह से पहाड़ों में चट्टानें खिसक सकती है और रास्ता जाम हो सकता है. पहाड़ी जिलों के स्थानीय प्रशासन ने सैलानियों को सावधानी बरतने को कहा है.