उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ मुंबई दौरे पर

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ बुधवार को मुंबई दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुंबई में बसे उत्तर प्रदेश मूल के उद्यमियों से बातचीत की और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लखनऊ मुन्सिपल बांड बीएसई इंडिया में सूचीबद्ध किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षयकुमार के साथ मुलाकात की और नॉएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के विविध पहलुओं पर चर्चा की।

(फोटो: मुंबई दौरे पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ मिलते बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार)

     इधर नए कृषि विधेयक को वापिस लेने के लिए दिल्ली हरियाणा की सीमा पर अंदोलन कर रहे किसानों का असर अब उत्तर प्रदेश से लगी दिल्ली की सीमा पर भी देखा जा रहा है. यहाँ उत्तर प्रदेश के किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैठ कर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। अंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक तीनों नए कृषि विधेयक वापिस नहीं लिए जाते तब तक अंदोलन जारी रहेगा। राजमार्ग को अवरुद्ध कर अंदोलन कर रहे किसानों ने पुलिस प्रशासन को इस बात का जरूर आश्वासन दिया है कि जरूरी सेवा जैसे कि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अवश्य गुजरने दिया जाएगा।

     उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जाँच के दामों को एक बार फिर कम कर दिया गया। अब आरटीपीसीआर की दरों को 1600 रुपये से घटा कर 700 रुपये कर दी गई हैं जबकि घर से सैंपल लेने के आरटीपीसीआर जाँच के लिए 900 रुपये देने होंगे. यह जानकारी प्रेस को अपर चिकित्सा एवं  स्वास्थ सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी ।