Report - भूपेन्द्र औझा
भाजपा जिला प्रमुख उम्मीदवार बनी वृद्धि भील रायपुर
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेश संगठन मे पूर्व ओर मौजूदा सगंठन प्रमुखों मे बढ रही गुटबाजी की बलि चढा गया. भाजपा मे गुजरे एक दशक से भील समुदाय मे पहले पहल झंडा बुलंद करने वाला भील आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष नारु भील। भाजपा प्रदेश संगठन ने भीलवाड़ा एसटी महिला आरक्षित जिला प्रमुख पद पर वृद्धि भील (रायपुर ) को भाजपा उम्मीदवार चयन कर जिला संगठन ने उसका अकेला नामांकन दाखिल किया है। नारु भील की धर्मपत्नी सुनीता भील भीलवाड़ा जिले के पांच प्रमुख नेताओं की पहली पसंद है। पर प्रदेश संगठन नेताओं की एक पूर्व वरिष्ठ मंत्री ओर जिले के मौजूदा भाजपा विधायक से अदावत के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड जीतना अभिषाप हो गया नारु भील के लिए।
पक्की खबर, भाजपा जिले के प्रमुखों ने जीती तीनो भील महिला सुनीता भील, मीरा भील, वृद्धि भील का जिला प्रमुख पद का बीती रात नामांकन पत्र तैयार कराया था। आश्वासन नारु भील को पुरा दिया। काज किया अकेला आवेदन नामांकन दाखिला वृद्धि भील का। नारु भील सांसद सुभाष बहेडिया के पुराने जीप वाहन को ले भील समुदाय को भाजपा से जोडने की कवायद में लगा रहा। नतीजा, मजबूत भाजपा विरोधी दल से भील समुदाय का बढा तबका निकल भाजपा समर्थित हुआ है।
अब भील समुदाय का भीलवाड़ा जिले मे बढा जुडा हुआ है। यही नहीं नारु भील ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी भाजपा नेताओं के कथन पर दौरा कर भील समुदाय में भाजपा के लिए प्रचार प्रसार की मशक्कत तक की। भील समुदाय मे प्रदेश मे नारु भील की पहचान ओर पंसद है।नारु भील एक दशक पहले भाजपा भीलवाड़ा जिला एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था।तब से नारु भील भाजपा काज मे लगा है। जिससे न सिर्फ नीरु भील के न्याय होता, साथ ही भाजपा को भी इसका लाभ मिलता। इस संबंध में मैरी भाजपा प्रदेश के नेताओं से बात- संदेश का आदान प्रदान हुआ। लेकिन मनभेद ओर अहमः की जीत हुई ओर सज्जन समर्पित की हार। सच मे नहीं अभी आया राम राज्य ! जय श्री राम!! मदद कर भगवान!!!