शादी बारात स्पेशल..

Article from - PARAG SAXENA (Jaipur)

     हास्य व्यंग - शादी बारात स्पेशल.. 

 गहन शोध और जांच के बाद पता चला है कि 

1: हर बारात में सात आठ महिलाऐं और कन्याऐं खुले बाल रखती है जिन्हे गर्दन टेढी करके कभी आगे तो कभी पीछे करने का प्रयास करती है ।

2 : "ये देश है वीर जवानों का "

इस गीत पर वही लोग नाचते है जिन्हें जबरन नाचने की मनुहार की जाती है। अधिकांश नर्तक 45 की उमर के ऊपर होते है।


3 : घूमर डांस महिलाओं में जन्म जात ही होता है, इसे सिखाया नहीं जाता।

4: महिलाओं की स्किन सर्दी की प्रतिरोधी होती है.. बैकलेस, स्लीव लेस आदि प्रमाण हैं‌।

5 : पटाखों की सबसे बड़ी लड़ी, लड़की के घर के बाहर ही फोड़ी जाती है।

6 : स्टेज पर भले ही हनी सिंह हो पर बारात पहुँचने पर गाना राजेन्द्र कुमार ही गायेगा..

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है ।

7: जो आदमी लगातार मुँह में पान गुटखा दबा रखे समझो उसने दारू पी रखी है।

8 : दूल्हे का सबसे विश्वास पात्र दोस्त वही होता है जिसके पास दारू वाले कमरे की चाबी हो, बारात के लास्ट में चलने वाली वैन का संचालन का जिम्मा भी उसे ही दिया जाता हैं

9 : तन्दूर के पास हर 10वां इंसान लूखी रोटी (बिना बटर) की डिमांड करता है हालांकि उसकी प्लेट में छोले, फ्रूट क्रीम, पनीर बटर मसाला, मूंग दाल का हलवा जरूर होता हैं