बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद अमर हैं और अमर रहेंगे - अजीत सिन्हा (राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रवादी विकास पार्टी)

      जीवन सभी को मिलता है लेकिन अमरत्व किसी - किसी को नसीब होता है और ये अमरत्व यूं ही नहीं मिलता है बल्कि पूरे जीवन की तपस्या, मेहनत और कुछ अलग हटकर कर गुजरने की भावना के फल स्वरूप ही प्राप्त होता है. कुछ के लक्षण तो पालने में ही दिखाई दे देते है. उन्हीं विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्तियों में बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद हैं क्योंकि उन्होनें अपनी मृत्यु को मात देकर अमरत्व की अमृत को प्राप्त किया  है जिससे जब तक सूरज, चाँद और इस वसुधा की कायनात है तब तक उनका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। उनकी त्याग, तपस्या और राष्ट्र सेवा के कार्य को हमेशा याद किया जाएगा।

(डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर अजीत सिन्हा माल्यार्पण करते हुए)  

     सौभाग्य से मुझे उनके जन्म दिवस पर जीरादेई, सीवान, बिहार जाने का  अवसर मुझे मिला और उनके पैतृक मकान को देखने, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सुअवसर मिला। साथ में उनकी बहन के द्वारा स्थापित मंदिर में श्री कृष्ण और अन्य देवी - देवताओं के दर्शन का सौभाग्य भी. मैं उनके गाँव के लोगों का आभारी भी हूं जिन्होंने बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद के मित्र के यहाँ रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी कर दी और एक दिन पूर्व पहुंचने की वजह से मुझे 5 बजे सुबह से ही 3 दिसम्बर उनके जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के अवलोकन का आनंद प्राप्त हुआ. सचमुच में मैं आत्मविभोर महसूस कर रहा था.

      स्थानीय स्कूल के बच्चों और शिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम हो या प्रशासन और बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा प्रायोजित। लिखने के क्रम में सब कुछ एक फ़िल्म की भांति मेरे सामने चल रहा है. इतनी प्रतिष्ठा और सम्मान एक विलक्षण प्रतिभा के व्यक्ति को ही प्राप्त हो सकता है लेकिन दुखद बात यह है कि अभी भी उनके नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय पुस्तकालय हेतु भूमि अपनी उत्कर्षता की बाट जोह रहा है. यह नीतीश सरकार की  नाकामियों को दर्शाती है.

     मैं राष्ट्रवादी विकास पार्टी के साथ - साथ स्वयं से जुड़ी संस्थाओं, संगठनों, संघों की ओर से बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद  की जयंती पर सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये इतना ही कहना चाहता हूं कि आप मुझे हमेशा याद आते हो और भविष्य में याद आते रहोगे। यह देश आपकी सेवाओं के प्रति नतमस्तक रह कर आपके किये कार्यो को याद करता रहेगा। आपकी जीवनी के अध्ययन से वर्तमान और भविष्य सवंरते रहेगे।  क्योंकि आप थे और हैं ही ऐसे क्योंकि अमरत्व प्राप्त करने वाले कभी मरते नहीं l भावपूर्ण वंदन, नमन और अभिनंदन, बारंबार प्रणाम, कोटि - कोटि नमन l जय हिंद