खूबसूरत है ............वो दिल

From - VINOD KUMAR 

खूबसूरत है ............वो दिल जो,

किसी के दुख मे शामिल हो जाए

                     💓💓

खूबसूरत है............. .... वो  दामन जो,

दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए

खूबसूरत है .........वो हाथ जो किसी के,

लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए

खूबसूरत है.......... वो जज़बात जो,

दूसरो की भावनाओं को समझ जाए

खूबसूरत है..........वो सोच जिस मैं,

किसी कि सारी...... ख़ुशी छुप  जाए

खूबसूरत है वो मन जो परमात्मा के सिमरण में मगन है।

खूबसूरत हैं वो कदम जो सेवा के लिए आगे बढ़ते हैं।