मैरिज गार्डन में भीड़ को लेकर चौमूं नगरपालिका प्रशासन हुआ गंभीर

News from - दीपक सैनी (चौमूं) 

     आज कल चल रहे विवाह समारोह के कारण शादी-विवाह, मैरिज गार्डन में भीड़ को लेकर नगरपालिका प्रशासन गंभीर हुआ है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नगरपालिका EO हाजी सलीम खांन, AFO सुरेश यादव अपने सहयोगियों के साथ फील्ड में निकले हैं. 

     व्यक्तिगत तौर पर शहर के मैरिज गार्डनो का कर निरीक्षण रहे हैं. राधा कृष्ण गार्डन, मोहन वाटिका, नंदवाटिका व अन्य समारोह स्थल का जायजा लिया। कई जगह अधिकारियों को देख आयोजको में हड़कम्प मच गया. 

     अधिकारीयों ने जनता से जगह जगह मास्क और सेनिटाइजर इस्तेमाल की अपील करी. कोरोना के दुष्परिणामों के बारे मै बताया. साथ ही कहा कि 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ विवाह स्थल पर मिलने पर होगी कार्यवाही।