यूपी में ATS की छापेमारी
यूपी में रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश में बुधवार को एटीएस ने कई जिलों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एटीएस ने सतंकबीरनगर जिले के खलीलाबाद से म्यांमार के रहने वाले अजीजुल हक उर्फ अजीजुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी फर्जी पासपोर्ट के आधार पर 19 साल से भारतीय बनकर रह रहा था। आरोपी के पास से पकड़े के आरोपी के साथ लोगों की तलाश जारी है। आरोपी के पास से पुलिस को कई बैंक खातों के कागजात मिले है, जिसमें कई स्रोतों से रकम भी आई थी। आरोपी के फोन की भी पुलिस जांच करा रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि म्यांमार निवासी रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके यूपी के कई जिलों में रह रहे हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि पकड़े गए आरोपी ने दो पासपोर्ट भी बनवा रखे थे। इसके साथ ही उसने फर्जी राशन कार्ड, सर्टिफिकेट भी बना रखे हैं। फर्जी पासपोर्ट पर उसने सऊदी अरब और बांग्लादेश की यात्रा भी की है। जांच पड़ताल में ये भी पता चला कि 2017 में इसमें अपनी मां, बहन और दो भाइयों को भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करा चुका है, आरोपी ने उनके भी फर्जी दस्तावेज बनवाए थे।