उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
रविवार को गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित शमशान घाट की छत गिरने से 23 लोगों की दब कर मृत्यु हो गई जबकि इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए । ये सभी लोग एक फल विक्रेता के अँतिम संस्कार के शामिल होने आये थे लेकिन बारिश होने के कारण इनमें से कुछ लोगों ने भीगने से बचने के लिए एक गैलरी की शरण ली और तभी छत गिरने का हादसा हो गया ।
(फोटो- गाज़ियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे के बाद राहत कार्य में जुटी NDRF की टीम) |
इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनायें प्रकट की । घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाँच के आदेश दे दिए हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की ।
इधर उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारी के लिए ड्राई रन को संचालित करने का कार्य पूरा कर लिया है । प्रदेश में यह ड्राई रन 1500 केन्द्रो पर चलेगा, ड्राई रन के लिए हर जिले में 6 केंद्रों को चुना गया है इन 6 केंद्रों में 3 केंद्र शहरी होंगे और 3 केंद्र ग्रामीण होंगे । यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने दी ।
प्रदेश के पश्चिमी भागों में इन दिनों शीतकालीन वर्षा हो रही है जिस कारण से तापमान का पारा गिर गया है और ठिठुरन बढ़ गयी है । गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने जगह - जगह आलाव जलाने के निर्देश दिये हैं।