News - भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया शनिवार 23जनवरी शाम को भीलवाड़ा देवगार्डन रिसोर्ट मे आने तथा पहले कार्यकर्ताओं की तथा बाद मे आमंत्रित समन्वय समिति सदस्यों की बैठक लेने का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। भाजपा प्रदेश संगठन आलासूत्रो के मुताबिक,प्रदेशाध्यक्ष डा.पुनिया 23जनवरी को सुबह 10AM नाथद्वारा पहुंच श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे तथा इसके बाद सडक़ मार्ग से राजसंमद आयेंगे। राजसंमद विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर डा.पुनिया पहले राजसंमद जिला भाजपा बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी, मण्डलो के पदाधिकारियों, भाजपा जिला प्रमुख, उपप्रमुख, प्रधान, उपप्रधान ओर भाजपा जिला-पंचायत समिति सदस्यों की बैठक ले, यहां के चुनाव के राजनैतिक हालात की विस्तार से जानकारी लेगे।
इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया दोपहर करीब 12 बजे राजसंमद से रवाना होकर, जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव बाबत दोपहर मे गंगापुर आकर भाजपा यूवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।इसके बाद सहाड़ा विधानसभा क्षैत्र के भाजपा मण्डलो के पदाधिकारियों, जिला प्रमुख, क्षैत्र भाजपा जिला-पंचायत समिति सदस्यों ओर वरिष्ठ नेताओ की बैठक में चुनाव हेतु तैयारियो, बूथस्तर तक की जानकारी ओर आगे की कार्य योजना पर चर्चा करेंगे।इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया का गंगापुर से दोपहर बाद करीब 4PM बजे भीलवाड़ा पहुंच सांगानेर रोड स्थिति देव गार्डन रिसोर्ट पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात-बैठक ओर आमंत्रित जिला समन्वय समिति सदस्यों से चुनाव एवम संगठन के संबंध में बातचीत-जानकारी प्राप्त करने का कार्यक्रम है।