उत्तर प्रदेश में 2.95 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक किया गया टीकाकरण

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)


     शुक्रवार को लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उन्होंने अनलॉक के प्रक्रिया की समीक्षा की साथ ही इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया अब तक प्रदेश में 2.95 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना प्रतिरोधी टीका लगाया जा चुका है । इस बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 5 फरवरी 2021 तक कोविड टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया जाए । स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड टीकाकरण पूरा होने के बाद अन्य फ्रंटलाइन वर्करों को भी कोविड टीकाकरण किया जाना है अतः इस संबंध में सारी व्यवस्थायें दुरुस्त कर ली जाए ।

     मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है लेकिन उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि जनता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए ।

9 फोटो : विधान भवन के तिलक हॉल में आयोजित विधान परिषद के सेवानिवृत्त होने जा रहे सदस्यों को सम्मानित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार को विधान भवन के तिलक हॉल में आयोजित विधान परिषद के सेवानिवृत हो चुके और होने जा रहे सदस्यों के विदाई समारोह में उपस्थित हुए । इस दौरान उन्होंने कहा कि विधान परिषद विधान मंडल का उच्च सदन है, इस सदन का गठन 1887 में हुआ था और 1928 में इस सदन का स्थायी भवन बनाया गया । महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी,पं. गोविन्द बल्लभ पन्त जी, सर तेज बहादुर सप्रू जी,प्रख्यात कवियित्री श्रीमती महादेवी वर्मा जी जैसी विभूतियों ने सदन को सुशोभित किया है ।