नेताजी सुभाष सेना के कमांडर - इन - चीफ और प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने राष्ट्र विभूति नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को "पराक्रम दिवस" घोषित करने के लिये भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है लेकिन उन्होंने अपने प्रधानमंत्री से पाँच सवाल भी किये और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री इन सवालों का जवाब देकर राष्ट्र की जनता को कृतार्थ करेंगे और पुनः एक बार आभार प्रकट करने का मौका देंगे :
![]() |
(अजीत सिन्हा) |
1) क्या प्रधानमंत्री नेताजी के मौत के रहस्यों पर से पर्दा उठाएंगे?
2) क्या प्रधानमंत्री नेताजी की हत्या / मौत के गुनाहगारों को मृत्यु उपरांत या जीवित रहने पर फांसी की सजा दिलवा पायेंगे?
3) क्या आजाद हिंद सरकार को भारत की पहली सरकार होने की मान्यता वे दिला पाएंगे?
4) क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश के पहले प्रधानमंत्री होने का वे गौरव दिला पायेंगे?
5) नेताजी के अदृश्य प्रकरण पर वे भारत के ग़द्दारों का नाम क्या सार्वजनिक कर पायेंगे?
वैसे तो कई सवाल हैं लेकिन उपर्युक्त पाँच सवालों का जवाब पाकर भारत की जनता अपने आपको कृतार्थ समझेगी और अपने प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करेगी l जय हिंद, जय भारत!