उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
गुरुवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने 'सड़क सुरक्षा माह' का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग की 55.70 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलन्यास किया, साथ ही अपने सरकारी निवास से सड़क सुरक्षा रैली फ्लैग ऑफ किया । 'सड़क सुरक्षा माह' को चार चरणों में मिल कर बांटा गया है, प्रथम सप्ताह में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे द्वितीय सप्ताह में प्रवर्तन तृतीय सप्ताह में कार्यवाही और चतुर्थ सप्ताह में मोटर बाइसाइकिल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
(फोटो : 'सड़क सुरक्षा माह' का शुभारंभ करते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ) |
उत्तर प्रदेश में होने वाले दूसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली गई हैं, शेष स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना प्रतिरोधी टीका दिया जाएगा ।