गोविन्दगढ पुलिस ने नकबजनी वारदात का किया खुलासा

 News from - दीपक सैनी (चौमूं)

     गोविन्दगढ पुलिस ने नकबजनी वारदात का किया खुलासा. वारदात को अंजाम देने वाले और कोई नहीं पङौसी ही निकले आरोपी। पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।  मामला गोविंदगढ़ थाना इलाके के खेजरोली गांव का है.

     गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में की गई कार्रवाई। 18 जनवरी को आरोपियों ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 40 हजार रूपयो की थी चोरी। कॉल डिटेल के आधार पर हुआ वारदात का खुलासा। जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा SHO रामकिशोर शर्मा व उनकी टीम को इनाम देने की गई घोषणा।