न्यूज़ - पीयूष जैन (मीडिया प्रभारी, वैश्य युवा महासम्मलेन)
जयपुर जिला वैश्य युवा महासम्मेलन ने किया बारां जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजयवर्गीय का अभिनंदन
जयपुर। बारां जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट आईएएस राजेन्द्र विजयवर्गीय का जयपुर जिला वैश्य युवा महासम्मेलन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अभिनंदन किया गया।
वैश्य युवा महासम्मेलन अध्यक्ष विष्णु जायसवाल, महामंत्री मनीष विजयवर्गीय एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पहार अर्पित कर एवं शॉल ओढां विजयवर्गीय को अभिनंदन किया और बधाई दी। इस दौरान राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा की युवाओ को समाज और देश की सेवा के लिए संगठित होकर स्वयं आगे आना चाहिए। सेवा भावी सामाजिक संगठनों के माध्यम से युवा शक्ति परस्पर सहयोग करते हुए एक-दूसरे को दीपक की तरह रोशन करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा कार्यो में शासन एवं प्रशासन का सहयोग लिया जाना चाहिए।
मीडिया प्रभारी पीयूष जैन ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य अरविंद अग्रवाल, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, महासम्मलेन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सेठी, विष्णु विजयवर्गीय, माहेश्वरी शिक्षा परिषद सचिव मुकेश राठी, साईनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रतीक लुहाड़िया, गौ सेवक नवीन भंडारी आदि शामिल हुए और माल्यार्पण कर विजयवर्गीय का अभिनंदन किया और समाज व देश की सेवा करने का संकल्प लिया।