उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शीघ्र सी प्लेन सेवा शुरु हो सकती है. ऎसी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर महोत्सव के मंच से की. इसके साथ ही कुशीनगर से जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरु हो जाएँगी। गोरखपुर महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा रिमोट के द्वारा फहराया। यह राष्ट्रीय ध्वज 246 फीट ऊंचा है, जो कि गोरखपुर के रामगढ़ ताल में स्थित है ।
(फोटो : गोरखपुर महोत्सव का शुभ आरंभ करते उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण) |
उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में कोरोना की प्रतिरोधी वैक्सीन की पहली 22000 खेप आज पहुँचेंगी । शनिवार को जिले के 9 अस्पतालों में 900 स्वास्थ कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा । 16 जनवरी को पहले चरण का यह टीका देश के साथ जिले में भी लगना आरम्भ हो जायेगा यह जानकारी मुरादाबाद में तैनात सीएमओ डॉ एस सी गर्ग ने दी ।
पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. इस दौरान काफी श्रद्धालुओं ने गँगा नदी के तट पर स्नान कर पुण्य का लाभ कमाया । इस अवसर पर शहरोँ में गजक रेवड़ी के दुकानों पर रौनक देखने के लिए मिली, बच्चें और बड़े पर छतों पर पतंगबाज़ी का आनंद ले रहे थे ।
बुद्धवार को लोहड़ी का त्यौहार भी पंजाबी समुदाय के द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस पर्व पर पंजाबी समुदाय के लोगो ने रात में लोहड़ी मना कर एक दूसरे को लख - लख बधाइयाँ दी ।