News from - Pappu lal Keer
राजसमंद। जैन तेरापंथ महिला मंडल काकरोली की बहनों द्वारा मकर सक्रांति का आनंद उठाया गया. प्रज्ञा विहार प्रांगण में सितोलिया खो खो हाऊजी गेम खेल कर परंपरागत रूप से मकर सक्रांति उत्सव मनाया
गेम के बाद कचोरी समोसा तिल के लड्डू खाकर, बड़े ही आनंद पूर्वक इस उत्सव को मनाया. मंडल की बहुत सी बहिन ने उपस्थित थी. तेरापंथ महिला मंडल मंत्री उषा कोठारी, सा मंत्री मनीषा जी कच्छारा, मधु जी चोरडिया, तारा जी, सीमा जी, सुधा जी, मोनिका जी, योगिता जी, साधना जी, और भी बहुत सारी बहनें उपस्थित थी.