गणतंत्र के अवसर पर लोकतंत्र को कायम करवाये सरकार - संयुक्त अभिभावक संघ

निजी स्कूलों की फीस को लेकर हाईकोर्ट 18 दिसम्बर को निर्णय दे चुका है, उसकी पालना करवाये सरकार

निजी स्कूल कोर्ट ऑर्डर के बाजवूद मनमाने तरीके से स्कूल रहे है फीस

     जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार से निजी स्कूलों मनमर्जी पर लगाम लगाने की अपील करते हुए, गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश लोकतंत्र को कायम रखने की अपील की है।" संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा है कि या तो निजी स्कूलों पर लगाम लगवा कर कोर्ट के आदेशों का पालन करवाया जाए अन्यथा एक बार फिर अभिभावकों को धरने और अनशन का सहारा लेना पड़ेगा।

     प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 दिसम्बर को कोर्ट आदेश के बाद अभिभावक आदेशानुसार फीस जमा करवाने को लेकर उत्सुक है किंतु निजी स्कूल संचालक कोर्ट के आदेशानुसार चलने को तैयार नही है। स्कूल संचालकों से वार्ता करने का प्रयास करते है तो वह बात नही करते है, जो संचालक वार्ता करते है वह खुलेआम स्कूल में तोड़-फोड़ करने, टीचरों से छेड़छाड़ करने जैसे आरोप लगाकर मुकदमा करने की धमकियां देकर अभिभावकों को खदेड़ रहे है। अगर निजी स्कूल संचालक अभिभावकों के प्रति दुर्भावना करने जैसे व्यवहार प्रेषित करेगे तो कैसे अभिभावक इन निजी स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा लेने भेजेंगे। जबकि हम सवैधानिक स्तर पर अपने हकों का प्रयोग करते हुए फीस की जानकारी मांग रहे है और अभी हाल ही में 18 दिसम्बर को राजस्थान हाईकोर्ट ने भी स्कूलों को फीस की जानकारी देने के आदेश दिए है।

अभिभावक ने भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम पर मानसिक प्रताड़ना के केस दर्ज करवाया

      सोमवार को भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम के एक अभिभावक ने स्कूल परिसर में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशनुसार फीस की जानकारी लेनी चाही किन्तु स्कूल में मौजूद प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिमा शर्मा ने स्कूल की जानकारी देने के बजाय अभिभावक पर बोखला गई और टांगे तुड़वाने व बंधक तक बनाने का प्रयास किया, यही नही अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल को एक पत्र दिया जिसे फाड़ते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि तुम्हारे जैसे 36 आते है, यहां कोर्ट का ऑर्डर नही चलता है, यहां मेरा राज चलता है जैसा में चाहूंगी वैसा ही होगा, अगर यहां दुबारा आये तो टांगे तुड़वा कर थाने में बंद करवा दूंगी। 

     जिसके बाद अभिभावक पंकज जैन ने बजाज नगर थाने में स्कूल और स्कूल की प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना व अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया और तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध कर न्याय की मांग की, अभिभावक का बच्चा पिछले 14 वर्षों से स्कूल में पढ़ रहा है। यही नही अभिभावक ने इसकी शिकायत राज्य के शिक्षा मंत्री, जिला कलेक्टर, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को भी की और न्याय की मांग करते हुए स्कूल पर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट अमित छंगाणी, मंत्री युवराज हसीजा, मनोज जसवानी, प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, सदस्य राजेन्द्र भवसार आदि मौजूद रहे।