मन्दिर नव निर्माण का शुभारंभ हुआ तय

News from - RISHU SANDEEP SHRIVASTAV (Belthra) 

     बलिया।  तहसील बेल्थरा रोड के अंतर्गत ग्राम सभा वारा मलेरा में  वर्षों से  देवी बनाकर  मां लक्ष्मी सरस्वती श्री गणेश व हनुमान जी चित्रगुप्त जी महाराज का पुजन पाठन का कार्यक्रम  करते रहे. 

    जो भी ग्रामीण  मन्नते मांगते हैं  वो मन्नते पुरी होती है. ग्रामीणों का कहना  है कि  मंदिर बनाना तय है. हम अपनी आस्था पर पूर्ण विश्वास रखते हैं. जिसका शुभारंभ भी तय हो चुका है. पौष शुक्ल द्वितीया दिन शुक्रवार दिनांक 15 जनवरी को शुनिशचित किया गया है. 

   


      इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, उमेश, राजभर,  बिपिन श्रीवास्तव, सुभाष, राजीव, पिंटू भारती, बब्बन टेलर्स, बाबुलाल, प्रमोद कुमार,  अमीत, सत्यम, नीरज, हरीन्द्र शिवशंकर व  ग्राम वासी मौजूद रहे.