उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तराखंड में ग्लेशियर के टूटने की घटना के बाद अभी तक 206 लोग लापता हैं, 31 लोगों के शव खोजे जा चुके हैं और दो लोगों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है । आपदा प्रबंधन की टीम लगातार दुर्गम परिस्थितियों में कार्य कर रही है । इधर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने प्रेस को बताया कि इस दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के परिवार के लिए 20 - 20 लाख रूपए देने के लिए कहा गया है ।उत्तराखंड में हुई ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद मंगलवार को इस दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के लिए 2 मिनट का मौन राज्यसभा सदन में सांसदों द्वारा रखा गया।
![]() |
(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करते स्विट्जरलैंड के राजदूत) |
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की इस बैठक में उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 16 जनपदों में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में शीघ्रता लाई जाए और जल्दी ही निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए ।