जनसंख्या नियंत्रण कानून कब लागू होगी माननीय मोदी सरकार - अजीत सिंहा

     राँची । प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने भारत सहित पूरे विश्व की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय पूरे विश्व की जनसंख्या 767.35 करोड़ है जिसमें अकेले चीन की 139.77  करोड़ और भारत की 136.64 करोड़ है और 2019 के आंकड़े के मुताबिक पूरे विश्व की ग्रोथ रेट 1.0 प्रतिशत है जो कि चिंतनीय है।  पूरे विश्व के देशों को इसके नियंत्रण हेतु अनवरत प्रयास करते रहने  चाहिए, नहीं तो जनसंख्या विस्फोट की स्थिति में पूरी मानवीय सभ्यता खतरे में पड़ जायेगी।  क्योंकि पृथ्वी का क्षेत्रफल बढ़ने की जगह घटा ही है समुद्र में समाने की वज़ह से। भविष्य की पीढ़ी को भोजन, पानी और जीवन जीने के साधनों की घोर किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

(अजीत सिन्हा )
     अपने भारत में भी बढ़ती जनसंख्या चिंता का कारण है और दुःख की बात यह है कि जिस तरह से एक धर्म विशेष की जनसंख्या बढ़ रही सनातन धर्म के मानने वालों के comparison में उससे उनका छुपा एजेंडा भारत सहित विश्व का इस्लामीकरण अपनी उत्कर्षता की ओर अग्रसर है क्योंकि सन् 1991 से सन् 2001 के दस वर्षीय आंकड़े पर यदि हमलोग नजर डालें तो मुसलमानों की ग्रोथ रेट भारत में 29.5 प्रतिशत है और हिन्दुओं की ग्रोथ रेट 19.9 प्रतिशत है. इससे आप सभी समझ सकते हैं कि वे अपनी जनसंख्या बढ़ाने पर किस तरह से ध्यान दिये हुये हैं, जो कि यहां की बहुसंख्यक समाज के लिए चिंता का विषय है, यदि समय रहते जनसंख्या नियंत्रण हेतु कदम नहीं उठाये गये तो यहां के बहुसंख्यक समाज धीरे-धीरे अल्पसंख्यक ही बन जाना पड़ेगा और फिर वे उनका वज़ूद मिटाने से हिचकेंगे नहीं। उदहारण स्वरूप आप पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान इत्यादि इस्लामिक मुल्कों में सनातन धर्म के लोगों की आबादी पर नजर डाल सकते हैं कि आज से दस वर्ष पहले उनकी जनसंख्या कितनी थी और आज कितनी है? 

     आगे अजीत सिन्हा  ने कहा कि न जाने कब से मैं जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने हेतु भारत की सरकार से आग्रह कर रहा हूं लेकिन इतनी ज्वलंत समस्या के निराकरण हेतु सरकार कितनी गम्भीर है वह हम सभी को दिखाई पड रहा है. क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण कानून अभी तक नही बना है और न ही लागू हुआ है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर मिलती रहती है कि इस पर काम चल रहा है। अंत में अजीत सिन्हा ने कहा कि मैं एक बार पुनः भारत की सरकार से आग्रह  करता हूं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लेकर आयें  और त्वरित गति से इसे लागू करने की कृपा करें।  जय हिंद!