सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे मुरादाबाद दौरे पर

 मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर 25 सौ जोड़ों की शादी कराई और उनको आशीर्वाद दिया, इस समारोह में इन जोड़ों से जुड़े लगभग 30,000 लोगों को दावतनामा भेजा गया था । मुरादाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री के समय-अवधि के दौरान मुरादाबाद पुलिस प्रशासन चौकस रहा, जितनी भी देर मुख्यमंत्री मुरादाबाद रहे उस दौरान बड़े वाहनों को बाईपास से संचालित किया गया । 

(फोटो : मुरादाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
     इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा पांच और अन्य मंत्री भी शामिल रहे जिसमें श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम राज्यमंत्री मन्नू लाल कोरी, जिले के प्रभारी मंत्री व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख शामिल रहे । इस समारोह में हिंदू जोड़ों के अतिरिक्त अन्य धर्म से संबंधित जोड़ों का भी विवाह संपन्न कराया गया । यह समारोह मुरादाबाद के बुद्धि बिहार में आयोजित हुआ इस दौरान सड़क व्यवस्था काफी दिनों से चुस्त-दुरुस्त की जा रही थी । बुद्धि विहार को जाने वाले सभी रास्तों पर मरम्मत का कार्य जारी था सड़कों को गड्ढा रहित किया गया था । 

     इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संबोधित  करते हुए कहा कि इतना बड़ा समारोह सौहार्दपूर्ण संपन्न हो रहा यह हमारी भारतीय ताकत का प्रतीक है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश का श्रम विभाग मजदूरों की सेवा करने में सबसे आगे रहा और लॉकडाउन की अवधि में श्रम विभाग ने 54 लाख मजदूरों के परिवारों को का भरण पोषण किया ।