कलाकार को नदी के समान बहते रहना चाहिए–किरण कुमार

      जयपुर। अपने जमाने के मशहूर अभिनेता किरण कुमार ने कहा है कि कोई भी कलाकार एक नदी के समान होता है, जो हमेशा बहता रहता है, मतलब उसे विभिन्न फिल्मों के मुताबिक अलग-अलग किरदार निभाने  पड़ते हैं और जिस तरह नदी हमेशा बहती रहती है, ठीक उसी तरह अभिनेता को भी फिल्मों के अनुरूप ही अपने रोल निभाते हुए बहते रहना चाहिए और नदी की तरह बहते रहने का नाम ही जिंदगी है। 

     ये कहना है अपने जमाने के मशहूर अभिनेता किरण कुमार का, जो कि बॉलीवुड की नई मूवी बल्ली वर्सेज बिरजू के प्रमोशन को लेकर शुक्रवार को जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस फ़िल्म में बल्ली के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे फ़िल्म के मुख्य कलाकार किरण कुमार ने कहा कि जयपुर में आकर बहुत ही अच्छा लगा है, क्योंकि जयपुर में फ़िल्म की शूटिंग के लिए उनको देव कॉलेज ग्रुप से पूरा सहयोग मिला है। वहीं देव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन एवं इस फ़िल्म के जरिये फ़िल्म प्रोड्यूसर के रूप में कदम रखा है.

      डॉ. दामोदर गुर्जर ने कहा है कि उन्हें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि बॉलीवुड के इतने ख्यातिनाम कलाकारों ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उनके कॉलेज को चुना है, जिसके लिए वह कलाकारों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी फ़िल्म के कलाकारों को कॉलेज में और उनके घर आकर अपने घर जैसा माहौल ही मिलेगा। गौरतलब है कि गुलाबी नगरी में टोंक रोड पर सीताबाड़ी स्थित देव कॉलेज कैम्पस में शुक्रवार शाम को आयोजित हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िल्म के डायरेक्टर अरुण नागर ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह फ़िल्म दहेज प्रथा पर आधारित है, जिसमें अपनी बहन को मार देने वालों के खिलाफ हीरो गुनहगारों को सजा देने का अभियान शुरू करता है। इस फ़िल्म में मुख्य हीरो बिरजू और उसकी बहन आरती का रोल निभा रही शीलू मुख्य भूमिका में हैं।

     प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सह निर्माता सीमा सिंह, कॉलेज की प्रिंसिपल शीला यादव, को एक्टर अंशुमान सिंह कॉलेज की केयर टेकर राजेश चौधरी, रानी वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि फ़िल्म बल्ली वर्सेज बिरजू के कलाकारों में बल्ली का रोल अभिनेता किरण कुमार और बिरजू का किरदार नवोदित अभिनेता नंदेश गुर्जर निभा रहे हैं। बिरजू के फादर का रोल अदा कर रहे रजा मुराद, इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे शाहबाज खान, बल्ली की बहन का रोल निभा रही नीलिमा सिंह और अभिनेता रजा मुराद के भतीजे का रोल नवोदित कलाकार अंशुमान सिंह निभा रहे हैं।