कोरोना दुबारा अपना प्रकोप दर्शा रहा है, राज्य सरकार परीक्षा की तिथियां घोषित कर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है

News from - अभिषेक जैन बिट्टू

     जयपुर। सँयुक्त अभिभावक संघ ने गुरुवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियों के मामले पर तंज कसते हुए सरकार के निर्णय की निंदा की, संघ ने कहा कि देशभर में कोरोना दुबारा सक्रिय हो रहा है ऐसे में सतर्कता बरतनी चाहिए किन्तु राज्य सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की योजना पर अमल करते हुए परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर रही है। 

     प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि शिक्षा को लेकर राज्य सरकार के रवैये से स्पष्ट होता है कि वह केवल शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति कर वाहवाही लूटना चाहती है ना अभिभावकों को लेकर सरकार चिंतित है ना बच्चों को लेकर चिंतित है, सरकार के रवैये से यह भी स्पष्ट होता है कि वह कोरोना संक्रमण को लेकर भी गंभीर नही है। देशभर में कोरोना दुबारा सक्रिय हो रहा है बुधवार को अकेले महाराष्ट्र में 229 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है। कुछ दिनों पूर्व कोटा, पाली, जयपुर सहित विभिन्न जिलों में भी बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया। 

     प्रदेश मंत्री अमृता सक्सेना ने कहा कि राज्य सरकार को जल्दबाजी में कोई कदम नही उठाना चाहिए, पूर्व में भी राज्य सरकार ने एसओपी जारी कर स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए थे, किन्तु उसके बाद सरकार खुद एसओपी को जारी कर भूल गई, एसओपी के अनुसार अभिभावकों के स्वीकृति के पश्चात बच्चों को ऑफलाइन स्कूलों में पढ़ाया जाएगा किन्तु स्कूल संचालक जबर्दस्ती परीक्षा के नाम पर बच्चों को स्कूल में बुला रहे है। जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। जो परीक्षा तिथि घोषित की है उस पर सरकार को पुनः विचार करना चाहिए और पड़ोसी राज्यों पर ध्यान देकर बच्चों पर जबर्दस्ती करनी चाहिए।