News from - RAVI ANAND
कृषि और किसान हासिये पर
पटना 22 फरवरी 2021 , राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार विधानसभा मे आज पेश किए गए आम बजट को जुमलेबाजी का दस्तावेज बताते हुए कहा है कि उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किए गए बजट में जो लोक लुभावने घोषणायें की गई है, उस पर अमल कैसे किया जाएगा इसकी कोई चर्चा नहीं है। मंत्री जी ने अपने बजट भाषण में 20 लाख नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा की है पर इसके लिए क्या कार्य-योजना है इसकी कोई चर्चा नहीं है।
(चित्तरंजन गगन) |
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बजट में केवल आंकड़ों का कलाबाजी दिखाया गया है। सरकार द्वारा कुल 2,18,302-70 करोड़ का बजट पेश किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 6,541-21 करोड़ अधिक है। और सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रहा है। पर हकीकत में यह केवल लोगों को गुमराह करने के लिए है। सरकार को बताना चाहिए कि पिछले वित्तीय वर्ष में पेश किए गए 2,11,761-49 करोड़ रुपये के बजट में कितनी राशि खर्च हो पायी। सच्चाई यह है कि अधिकांश विभाग बजट में दर्शाय गये राशि का आधा भी खर्च नहीं कर पायी ।