प्रदेश के चारो विधानसभा उपचुनाव क्षैत्र की नगरनिकाय चुनाव हेतु बीते एक हफ्ते में लिखे समाचार, वैसे परिणाम

 Report - भूपेन्द्र औझा

     सुजानगढ़ नगर परिषद मे काग्रेंस निवृतमान चेयरमैन सिकंदर अली खिंलजी ओर प्रभारी डूगँरराम गेदर की टीम ने भाजपा सभापति उम्मीदवार पूजा दाधीच को रिकार्ड 20 मतो से पराजित कर दिया। मैने लिखा था,काग्रेंस सभापति उम्मीदवार नीलोफर गौरी को एक दर्जन निर्दलीय पार्षद सहित 40 पार्षदों के ओर भाजपा प्रत्याशी पूजा दाधीच को 20पार्षदों के मत मिले.

     राजसंमद नगर परिषद मे काग्रेंस प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र भारव्दाज एवम ईलाके की काग्रेंस नेताओं ने काग्रेंस सभापति उम्मीदवार अशोक टांक को भाजपा प्रत्याशी हिम्मत कुमावत पर 9पार्षद मतो से विजय प्रदान करा दी।पहले बताया था, काग्रेंस उम्मीदवार टांक को एक निर्दलीय भूरालाल कुमावत सहित 26 काग्रेंस पार्षदों के वोट मिले ओर भाजपा उम्मीदवार हिम्मत कुमावत को भाजपा के सभी 18 पार्षदो के मत मिले।

     सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की गंगापुर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में काग्रेंस ने एक भाजपा पार्षद दिनेश तैली को अपने दल मे ले भाजपा का पासापलट दिया।काग्रेंस समर्थित निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार दिनेश तैली को 12 काग्रेंस पार्षदों के मत मिल अपने मत से निर्णायक एक वोट से जीत दिला दी।भाजपा चेयरमैन उम्मीदवार देवीलाल माली कोअपनी पार्षद धर्मपत्नी के मत सहित बाकी 10भाजपा पार्षदों के वोट मिला कूल 12 पार्षद मत मिलने से एक वोट से पराजय प्राप्त हुई।

     वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की भिंडर नगरपालिका अध्यक्ष पद चुनाव में निर्दलीय पूर्व विधायक रणवीर सिंह भिंडर की जनता सैना ने विजय का परचम लहरा दिया।जनता सेना के निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी निर्मला देवी भोजावत को सभी 13 जनता सेना के निर्दलीय पार्षद के ओर काग्रेंस 10 पार्षदों का पार्टी की निर्दलीय  चेयरमैन उम्मीदवार खडी लता चौबीसा का मत मिला। भाजपा का चेयरमैन पद चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने से   भाजपा के विजय दोनों पार्षदों ने चेयरमैन चुनाव में मतदान नहीं कर तटस्थ रहे।जिससे जनता सेना निर्दलीय उम्मीदवार भोजावत 3 मतो से चेयरमैन चुनाव जीत गई ।

     सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बीदासर नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में जरूर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी की कवायद से भाजपा ने अपने पार्षद कुनंबे मे बढौतरी कर काग्रेंस समर्थित भाजपा बागी निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार बेगराज नाई को तीन मतो से शिकस्त दिला दी।भाजपा नेता अरुण तिवारी ने यहां अपने 18 पार्षदों को एकजुट रख,एक ओर पार्षद को अपने खेमे-बाडेबंदी मे लेने मे कामयाबी हासिल की। जिससे भाजपा चेयरमैन उम्मीदवार सीताराम भोभारिया को 19 ओर काग्रेंस समर्थित निर्दलीय बेगराज  को 16 पार्षदों का ही वोट मिला है।

    चारो विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में काग्रेंस के उन्दा परिणाम से बल्ले बल्ले है।भाजपा को जहां प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित टीम की गुजरे एक माह तक क्षेत्र में की कवायद आशातीत सफलता नहीं मिलने से झटका लगा है।