News from - भूपेन्द्र औझा
विधानसभा मे तीन बेज बैठक
भीलवाड़ा। सबसे पहले मे अपने पाठकों से क्षमा याचना करता हूँ। वजह, पहली बार मुझे एक घंटे में ही हां-ना-हां बताना आपको पड रहा है। जयपुर हाँकम के दफ्तर के प्रमुख संकेत ओर जिले के प्रमुख नेताओं के मंगलवार 23 फरवरी को जयपुर मुख्यमंत्री के साथ सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर होने वाली बैठक नहीं हो रही की जानकारी देने से मुझे हा-ना लिखना पडा। कारण बैठक स्थल मुख्यमंत्री निवास की जगह बदल विधानसभा भवन मे बैठक आयोजित करने से हुई।
लेकिन अब आला भरोसेमंद प्रशासनिक-संगठन की पुख्ता जानकारी प्राप्त हो गई हैं कि मंगलवार 23 फरवरी दोपहर तीन बजे विधानसभा भवन मे, विधानसभा अध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भीलवाड़ा जिले के प्रमुख काग्रेंस नेताओं की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव बाबत मुलाकात-बैठक कर रहे।
पुख्ता सूचना है कि राजसंमद जिले के काग्रेंस नेताओं को भी राजसंमद विधानसभा उपचुनाव हेतु जयपुर विधानसभा भवन मे बैठक करने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हो गई हैं। राजसंमद नवनिवृतमान जिलाध्यक्ष भी जिले के प्रमुख नेताओं को बैठक की आमंत्रित सूचना दे रहे है। वैसे जयपुर से भी इस बैठक हेतु भीलवाड़ा-राजसंमद जिले के चुनिंदा प्रमुख नेताओं को मंगलवार तीन बजे विधानसभा भवन पहुंचने की सूचना मोबाइल फोन पर दी जारही है।