Report - भूपेन्द्र औझा
निर्दलीय चैयरमैन उम्मीदवार, भाजपा पार्षद दिनेश तैली को बाडेबंदी से निकाला
काग्रेंस-भाजपा मे चेयरमैन नामांकन वापसी घडी बीतने का इंतजार!
भीलवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव की नजदीकियां नगरनिकाय चुनाव मे राजनैतिक कलाबाजियां दिखा रही। प्रदेश में सत्तारूढ़ काग्रेंस ओर विपक्ष भाजपा की प्रतिष्ठा से जुडे सहाड़ा विधानसभा की गंगापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव बाबत बीते दिन मंगलवार को नामांकन दाखिल मे अजब खेले हुये, तो रात मे भाजपा नवनिर्वाचित पार्षद को छुडाने हेतु गुजरात के मोडासा शहर स्थिति होटल सावन मे आधीरात को दंगल? भाजपा पार्षद दिनेश तैली की धर्मपत्नी ओर मोडासा (गुजरात )के कथित एक राजनैतिक दल के करीब चार दर्जन समर्थकों ने मोडासा चौराहे स्थिति होटल सावन मे ठहरे गंगापुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों के डेरे पर अचानक देर आधीरात धावा बोल होटल कर्मचारियों से मारपीट की ओर गंगापुर भाजपा नेताओं से अभ्रदता? धक्का मुक्की कर भाजपा पार्षद दिनेश तैली को भाजपा खेमे से निकल ले गये।
चेयरमैन पद चुनाव नामांकन अंतिम दिन मंगलवार 2 फरवरी दोपहर को एक नवनिर्वाचित काग्रेंस पार्षद ने प्रस्तावक बन अचानक भाजपा पार्षद दिनेश तैली का निर्दलीय चेयरमैन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौपा दिया।गौरतलब है कि, तब भाजपा पार्षद दिनेश तैली गंगापुर रिटर्निंग अधिकारी दफ्तर से कोशौ दुर अलग नगर के लिए भाजपा पार्षदों के खेमे साथ यात्रा पर थे। यह सब गंगापुर नगर पालिका पार्षद चुनाव मे काग्रेंस के भाजपा से एक पार्षद कम निर्वाचन से पिछडने से हो रहा!
गंगापुर नगर पालिका के 25 पार्षद निर्वाचन चुनाव में भाजपा के 13 ओर काग्रेंस के 12 पार्षद निर्वाचित हुए हैं। चेयरमैन पद चुनाव में एक कम वोट को पाटने के लिये काग्रेंस नेताओं ने भाजपा पार्षद का निर्दलीय चेयरमैन नामांकन के साथ ही, एक ओर चाल चली। भाजपा पार्षदो मे फूट डालने, भाजपा पार्षदों को अपने पाले मे लेने के लिए नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा नेता प्रकाश टांक का काग्रेंस के एक नवनिर्वाचित पार्षद ने प्रस्तावक बन हाई ब्रीड फार्मूले के तहत चेयरमैन पद चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कराया।जबकि काग्रेंस से पार्षद प्रहलाद सूथार का तथा भाजपा ने प्रभु माली को अपना चेयरमैन चुनाव उम्मीदवार नामांकन दाखिल करा,बकायदा उनके नाम का पार्टी सिंम्बल पत्र तक रिटर्निंग अधिकारी को तय समय सौप दिया था।
दो भाजपा नेताऔ के काग्रेंस पार्षदों के प्रस्तावक जरिये निर्दलीय चेयरमैन चुनाव नामांकन दाखिले से राजनैतिक गलियारों में खासी हलचल मचनी थी,सो मची है!उस पर मोडासा गुजरात से भाजपा खेमे, बाडेबंदी से भाजपा पार्षद दिनेश तैली को निकाल लाने की घटना ने राजनैतिक माहौल को ओर गर्मा, गंगापुर शहर मे खासी चर्चा का बाजार खडा कर दिया है। भाजपा के आलासूत्रो के मुताबिक भाजपा नेता प्रकाश टांक अपना निर्दलीय चेयरमैन नामांकन वापस लेने को रजामंद हो गये है। वहीं काग्रेंस खेमे में गये, निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार भाजपा पार्षद दिनेश तैली को मनाने की खासी मशक्कत हो रही हैं।
अब काग्रेस ओर भाजपा तथा निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार मे से किस -किस चेयरमैन उम्मीदवार का नामांकन, वापसी अंतिम समय गुरुवार 4 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस होता है?इसका इंतजार है। काग्रेंस चेयरमैन उम्मीदवार प्रहलाद सूथार अपना नामांकन वापस ले निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार भाजपा पार्षद दिनेश तैली को अन्य 11 काग्रेंस पार्षदों के साथ समर्थन-मत देते है की नहीं? अथवा निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार भाजपा पार्षद दिनेश तैली अपना नामांकन वापस ले,काग्रेंस या भाजपा किस के पक्ष मे जाते है?इस चुनाव पैतरे का खुलासा, नामांकन वापसी समय सीमा बीतने पर सामने आयेगा है।पर गंगापुर नगर पालिका के चेयरमैन-वाईस चेयरमैन पद के चुनाव नतीजे आने तक हार-जीत गणित आंकलन की रौचकता बनी रहेगी।जयश्रीराम!