कांकरोली ज्ञानशाला के बच्चे संस्कारवान के साथ जागरूक

News from - PAPPU LAL KEER

     राजसमंद। तेरापंथ जैन समाज कांकरोली की दोनों ज्ञानशाला  (सुन्दर कोलोनी एवं नया बाजार) का स्पोर्ट्स डे  तीन चरणों में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथी सभा अध्यक्ष  प्रकाश सोनी एवं महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मंजू  दक के स्वागत उद्बबोधन से हुआ । स्पोर्ट्स डे के पहले चरण में बच्चों, प्रशिक्षकों एवं सभा अध्यक्ष के द्वारा  प्रज्ञा विहार के प्रांगण में तुलसी पौधा रोपण किया गया । दूसरे चरण में बच्चों में खेलकूद खेलाने हेतु तीन ग्रुप किए गए  जिसमें विविध गेम्स खेलाए गए । छोटे बच्चों में चम्मच बॉल और तिरंगा बनाने का गेम खेलाया गया।

     मीडियम बच्चों में थर्मोकोल ग्लासो को गुब्बारे से उठाकर ले जाने वाला गेम  खेलाया गया। बड़े बच्चों में थर्माकोल ग्लास को गुब्बारों से गिरा कर सेफ्टीपिन की चेन बनाने का गेम खेलाया गया सभी गेम्स में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, बच्चों के साथ-साथ  प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों की भी प्रतियोगिता हुई । बच्चों के गेम्स में प्रथम जिनल ,पहल, हिरल ,कुशाग्र श्रेष्ठ और साक्षी रहे । द्वित्तीय निक्षिका ,जिनल ,माही ,पर्व और प्रिंस रहे ।तृतीय संस्कृति, आरव, अवनि,नेहा, शौर्य और नील रहे ।

     प्रशिक्षक एवं अभिभावकों के खेल में प्रथम सीमा सोनी, द्वितीय रेखा जी श्रीमाल, तृतीय बिंदु चोरडिया  रही। कार्यक्रम के तीसरे चरण में  साध्वी उर्मिला कुमारी एवं समवर्ती साध्वी वृंद के सानिध्य प्राप्त हुआ।  नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ करते हुए साध्वी ने फरमाया कि हमें आज हर्ष है कि इतने समय बाद कुछ अच्छा प्रोग्राम हुआ है. बच्चों के  चेहरे पर खुशियां हैं, बच्चे कल का भविष्य है । कांकरोली ज्ञानशाला के बच्चे संस्कारवान के साथ जागरूक है । साथ ही कहा कि प्रशिक्षक बहने भी बच्चों के निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं । हमें गुरुदेव मेवाड़ पधारे इससे पूर्व बच्चों को तैयार करना है। सभा अध्यक्ष एवं ज्ञान शाला प्रभारी  बाबूलाल इन्टोदिया द्वारा प्रथम द्वितीय ,तृतीय रहने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया ।

     कार्यक्रम के दौरान नीता सोनी, चन्द्रा टुकलिया ,शिखा चोरडिया, कीर्ति कोठारी, नीता श्रीमाल , भावना लोढा, उषा कोठारी ,साधना चोरडिया, स्नेहा गुन्देचा, सीमा सोनी ,सुमित्रा सहलोत ,ज्योत्सना पोखरना स्नेहलता मादरेचा एवं सुरेश बापना, महेंद्र, पप्पू लाल, लक्ष्मी बाई उपस्थित रही ।