Report - भूपेन्द्र औझा-राकेश पाठक,
आसींद मे उलटफेर के संकेत, देवी लाल साहू का पाला बदल?
गंगापुर मे प्रभु लाल माली
भीलवाड़ा। भाजपा आलाकमान ने जिले मे शहरी सरकार की सत्ता के लिए अपने सभापति, चैयरमैन उम्मीदवारों के नामो को हरीझंडी प्रदान करने की पुख्ता जानकारी मुझे प्रमुख नेताओं ने दी है। भाजपा के भरोसेमंद वरिष्ठ नेता सूत्रोनुसार भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति पद चुनाव में राकेश पाठक भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के संकेत हैं।पाठक को बीती देर रात भाजपा नेतृत्व ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की हरीझंडी प्रदान करने की सूचना मिली है। काग्रेंस मे एक प्रमुख सभापति दावेदार द्वारा भाजपा नेताओं को से उन्हें भाजपा सभापति उम्मीदवार बनाने पर पालाबदल कर काग्रेंस के एक दर्जन नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ भाजपा सदस्यता ग्रहण करने की कवायद करने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई हैं।जिस पर भाजपा आला प्रदेश नेतृत्व तक इस पर विचार ओर स्थानीय जिला संगठन नेताओं द्वारा मंजूर नहीं करने के दबाव बाद प्रदेश भाजपा आलाकमान द्वारा खारिज करने की जानकारी भी प्राप्त हासिल हुई हैं।
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रतिष्ठा का सवाल बनी गंगापुर नगर पालिका चेयरमैन पद बाबत भाजपा हाईकमान ने प्रभुलाल माली को उम्मीदवार घोषित करने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई हैं।काग्रेंस से यहां प्रहलाद सूथार को उम्मीदवार बनाने की पूर्ण संम्भावना है।गंगापुर मे भाजपा का काग्रेंस से मात्र एक पार्षद अधिक 13-12 है। आसींद नगरपालिका अध्यक्ष पद पर काग्रेंस के पार्षद देवी लाल साहू के पार्षद पत्नी सहित पालाबदल करने ओर भाजपा से अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने की कवायद तेज है।
जहाजपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर नरेश मीणा का खेल जम जाने की जानकारी प्राप्त हुई हैं।भाजपा से नरेश मीणा अध्यक्ष उम्मीदवार होने के संकेत मिले हैं। गुलाबपुरा नगरपालिका मे सोमवार को चेयरमैन पद का नामांकन दाखिल करने वाले निवृतमान चेयरमैन धनराज गुर्जर को फिर भाजपा ने चेयरमैन चुनाव उम्मीदवार बनाने के निश्चय की खबर है।
माण्डलगढ़ मे पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह के तीन निर्दलीयो को अपने कब्जे में लेने ओर अपने पसंदीदा पार्षद संजय डांगी को चेयरमैन पद भाजपा के उम्मीदवार बनाने की मांग भाजपा नेतृत्व द्वारा स्वीकार करने के संकेत हैं।संजय डांगी ने बकायदा सोमवार को ही माण्डलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार का नामांकन दाखिल कर दिया था।