News from - अभिषेक जैन बिट्टू
सेंट्रल पार्क में बड़ी संख्या में जुटे अभिभावक
भिवाडी। शिक्षा में सम्पूर्ण सुधार और स्कूल फीस मसले पर प्रदेशभर में कार्य कर रहे अभिभावकों के सबसे बड़े समूह सँयुक्त अभिभावक संघ ने रविवार को भिवाडी के सेंट्रल पार्क में अभिभावकों की मीटिंग का आयोजन किया जिसका नेतृत्व गिरीश मल्होत्रा और एडवोकेट उमाशंकर द्वारा किया गया। इस दौरान जयपुर से सँयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता एवं जयपुर संभाग प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू, प्रदेश सँयुक्त मंत्री मनोज जसवानी एवं अभियान की सहप्रभारी श्रीमती अमृता सक्सेना जयपुर से पधारे और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
गिरीश मल्होत्रा और एडवोकेट उमाशंकर भारद्वाज ने कहा कि रविवार से भिवाड़ी में अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान को लॉन्च किया गया इस दौरान MODERN स्कूल, DELHI PUBLIC स्कूल, St. Xavier's स्कूल ,UCSKM स्कूल ,SURAJ स्कूल ,G D Goenka स्कूल सहित 10 स्कूलों के 125 से अधिक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान की और इसी दौरान पुस्तक बुक बैंक भी लॉन्च किया गया। इस पुस्तक बुक बैंक के जरिये जरूरतमंद अभिभावकों और बच्चों को स्कूल के अनुसार सेट निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए भिवाडी में कम से कम 5 सेंटर बनाये जायेगे जिसके माध्यम से सभी अभिभावक इन सेंटरों पर जाकर हस्ताक्षर भी कर सकते है और पुरानी पुस्तके भी दान कर सकते है। इस अवसर पर अभिभावकों ने सँयुक्त अभिभावक संघ की सम्बद्धता भी ली।