Full Report from - भूपेन्द्र औझा
नये चहरो पर जोर - चल रही सर्वे रिपोर्ट अहम
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पुनिया, संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर, प्रतिपक्ष भाजपा नेता गुलाब चन्द्र कटारिया ने प्रदेश के चार विधानसभा सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसंमद, वल्लभनगर उपचुनाव बाबत मनोनीत प्रभारियों से बीते दिन बुधवार को जयपुर भाजपा दफ्तर में लम्बी बातचीत की है। आलासूत्रो के मुताबिक क्षेत्र में जातिगत समीकरण मे प्रभावी, चुनाव मे जीत दिलाने वाले उम्मीदवार के संभावित नामों पर खासदौर पर चर्चा की ओर अब तक की चुनाव तैयारिया पर बातचीत हुई है। प्रदेशआलानेता द्वारा मौजूदा समय चारो उपचुनाव क्षेत्र में एक निजी सर्वे ऐजेंसी द्वारा कराये जारहे ग्राँस लेवल तक सर्वे रिपोर्ट को आधार रख गम्भीरतापूर्वक विचार-अहमियत दी जा रही हैं।
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव हेतु लम्बे समय से जाट समुदाय उम्मीदवार होने से अब भाजपा प्रदेश नेतृत्व दुसरे समाज के दावेदारों को मौका देने पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर रहा है। आलानेताऔ ने प्रदेश संगठन द्वारा मनोनीत चुनाव प्रबंधन प्रभारी श्रवण बगडी से प्रमुख वजनी दावेदारी के नामों की जानकारी ली। आलासूत्रो के मुताबिक आलानेता पुनिया, चन्द्र शेखर, कटारिया ने जाट दावेदार के अलावा अन्य सम्भावित उम्मीदवार के नामों पर भी खासी बातचीत की। चुनाव प्रंबधन प्रभारी बगडी से तीनो प्रदेश आलानेताओं ने एक साथ बैठकर नहीं, बल्कि अलग अलग एकेले की बातचीत में गाडरी, गूर्जर, राजपूत, वैश्य समुदाय के प्रभावी दावेदार के नाम जाने। गाडरी मे नाथूलाल गाडरी का अकेला नाम ओर वैश्य समाज से लादुलाल पितलिया, कैलाश मेहता का नाम सामने आया। गूर्जर मे भाजपा जिला परिषद सदस्य नन्दलाल गूर्जर ओर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोवर्धन गूर्जर तथा राजपूत समाज से सूवाडा प्रधान पति चांवड सिंह, जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह के दावेदारी को जातिगत समीकरण गणित में चुनाव संम्भावना को चारो प्रदेश आलानेताऔ ने प्रभारी से बातचीत में खंगाला है।
(भाजपा कोर कमेटी की बैठक) |
राजसंमद उपचुनाव के संबंध में जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल से प्रदेश के चारो आलानेताऔ प्रदेशाध्यक्ष डा.पुनिया, संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर, प्रति पक्ष नेता गुलाब चन्द्र कटारिया ओर प्रदेश महामंत्री एवम राजसंमद सांसद दीपा कुमारी नेअलग अलग अकेले बातचीत में राजपूत दावेदार से जुदा, वैश्य समुदाय उम्मीदवारियो के नामों भी काफी चर्चा की। उसमे दिवंगत भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व प्रधान दिनेश बडाला, जिला पदाधिकारी महेन्द्र कोठारी, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन अशोक रांका के नामो पर विचार विमर्श हुआ। राजसंमद जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में से दो मे तथा लोकसभा में भाजपा से पहले ही राजपूत समाज उम्मीदवारियो होने के कारण प्रदेश नेतृत्व मौजूदा उपचुनाव में राजपूत समुदाय के उम्मीदवार को उतारे से कतरा रहा। सब जगह एक समुदाय को मौका देने से उपचुनाव दौरानअन्य समाज के लाभबंद (ऐन्टी कंमेनिशी ) की पूरी संम्भावना होती हैं! इस नाते पूर्व सांसद हरिओमसिंह के पुत्र कर्णवीर सिंह राठौड़ की दावेदारी पर असर हो रहा है। ऐसे ही राजसंमद मे वैश्य उम्मीदवार उतारने पर पास के सहाड़ा विधानसभा में वैश्य समाज के दावेदारो का उपचुनाव उम्मीदवार मे पक्ष कमजोर पडने के आसार हैं।
सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रदेश नेतृत्व एक फिर उपचुनाव में मेघवाल समुदाय प्रत्याशी पर खासी निगाह रख रहा।चुनाव प्रभारी विजेंद्र पुनिया, ओमप्रकाश सारस्वत से भाजपा प्रदेश नेताओं ने कल बुधवार को तो बातचीत की थी, लेकिन आज गुरुवार को भी लम्बी चर्चा की है। आलासूत्रोनुसार सुजानगढ़ एसी सूरक्षित विधानसभा उपचुनाव में भाजपा आलानेताऔ ने प्रभारी विजेंद्र पुनिया, ओमप्रकाश सारस्वत से चुनाव तैयारियों की जानकारी के साथ मेघवाल समाज के तीन प्रमुख दावेदारों मे कौन सबसे ज्यादा वजनी रहने की जानकारी प्राप्त की। उसमे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे के पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, दूसरी बार बीदासर प्रधान बनी संतोष देवी मेघवाल, पूर्व विधायक रावतराम के पुत्र मोहनलाल मेघवाल की दावेदारी मे किसे उपचुनाव में मौका देने मे उपचुनाव फतह मे लाभ हो? इस पर गहनता से विचार कर रहे। पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल की धर्मपत्नी अभी सुजानगढ़ पंचायत समिति प्रधान है, तो बीदासर पंचायत समिति प्रधान संतोष मेघवाल ने गुजरे विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी करीब 38 हजार मत बटौरने मे कामयाबी से दोनो का पलडा भारी पड़ रहा। यहां भाजपा ने एक दफे 1993 विधानसभा चुनाव में मेघवाल उम्मीदवार के बदले अन्य एसी समुदाय के रामेश्वर भाटी (ढौली) को उम्मीदवार घोषित किया और वह चुनाव में विजय हुये थे। इसके मद्देनजर उपचुनाव में दावेदारी पेश कर रहे सुजानगढ़ मण्डल महामंत्री एवम नगर परिषद भाजपा प्रतिपक्ष नेता गणेश मंडारिया ( रेगर), रिटायर्ड आईएएस अफसर राजेन्द्र नायक,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान के नामों पर भी प्रदेश नेताओं ने प्रभारियों से जानकारी, बातचीत की।लेकिन सुजानगढ़ उपचुनाव मे भाजपा से मेघवाल समुदाय उम्मीदवार घोषित होने के संकेत है।
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव बाबत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम चितौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी से प्रदेश नेताओं ने की बातचीत में, गत विधानसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी के पीछले हफ्ते दिवंगत काग्रेंस विधायक गजेन्द्र सिंह के संबंध में बौले बडबाल पर चर्चा ओर इसका क्षैत्र मे हो रही लाभ-हानि परिणाम की जानकारी ली। डांगी के इस व्यक्तव्य को भाजपा प्रदेश नेतृत्व नकारात्मक रुप से गलत ठहरा रहे। यहां डांगी के अलावाओर दावेदारों मे उदयपुर डेयरी चेयरमैन एवम भिंडर पंचायत समिति पूर्व प्रधान गीता पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धनराज अहीर ओर जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन मेनारिया, आकाश बागरेचा के नाम उभरे है।राजनैतिक गलियोरो मे वल्लभनगर उपचुनाव में तीन महिला उम्मीदवारो दिवंगत काग्रेंस विधायक गजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी प्रीति कंवर काग्रेंस, जनता सेना से पूर्व विधायक रणवीर सिंह की धर्मपत्नी दीपेन्द्र कंवर ओर भाजपा से गीता पटेल के बीच चुनावी दंगल होने के आसार जताये जा रहे।
भाजपा संगठन के तीनो आला प्रदेश नेताओं ने बीत दिन बुधवार ओर आज गुरुवार को भी विधानसभा उपचुनाव के संबंध में प्रदेश से मनोनीत चुनाव प्रबंधन प्रभारियों से उनके विधानसभा क्षेत्र के संबंध में चर्चा की जारही है। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के चारो विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की मार्च के पहले हफ्ते में घोषणा तथा मार्च अन्त तक मतदान प्रक्रिया को पूरे करने के संकेत मिल रहे है।