भारत की मुद्रा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का फोटो क्यों नहीं - अजीत सिन्हा

     राँची । प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, सह प्रवक्ता अजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत की सरकार से पूछा है कि यदि भारत की सरकार यह मानती और जानती है जैसा कि प्रधान मंत्री ने राज्य सभा में इस बात को स्वीकार किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, तो इस आशय की अधिसूचना भारत के राजपत्र के माध्यम से क्यों नहीं जारी की गई? और भारत की करेंसी पर नेताजी के फोटो क्यों नहीं है?  केवल कहने मात्र से या स्वीकार करने से काम नहीं चलने वाला अपितु सरकार को आचरण में भी इसे लाना  होगा।

(Subhash Ch. Bose)
     जैसा कि इस बात के प्रमाण भारतीय जनमानस के बीच मौजूद हैं कि आजाद हिंद सरकार भारत की पहली सरकार थी और इस सरकार ने अपनी करेंसी भी जारी की थी जिस पर नेताजी की फोटो थी लेकिन तत्कालीन कॉंग्रेस की कुत्सित नीति के कारण नेताजी को न ही पहले प्रधानमंत्री का दर्जा मिला और न ही उनके द्वारा परिचलित मुद्रा को आगे जारी रखने का फैसला किया गया जबकि इस करेंसी को उस समय भारत के नौ मित्र देशों ने मान्यता दी थी।
     प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी आभारी है वर्तमान प्रधानमंत्री का जिन्होंने देश के दूसरे उच्च सदन राज्य सभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत के पहले प्रधानमंत्री होने की बात स्वीकार की लेकिन इस सम्बंध में प्रस्तावित नेताजी सुभाष पार्टी अपने प्रधानमंत्री से आग्रह करती है कि इस सम्बंध में अध्यादेश लाकर अधिसूचना भी जारी करने की कृपा करें और साथ में भारत के रुपये पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो भी हो. इसके लिए भारत की जनता दिल से आपकी आभारी रहेगी। वंदे मातरम्, जय हिंद !