उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की शिष्टाचार भेंट

उत्तर प्रदेश संवादाता (राहुल वैश्य)

     बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार आज अपनी आने वाली फिल्म 'रामसेतु' के शुभारंभ पर अयोध्या पहुंचे । अयोध्या पहुंचकर उन्होंने रामलला के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने लखनऊ के सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की उनके साथ आने वाली उनकी आने वाली फिल्म 'रामसेतु' की पूरी टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करते बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार)

     गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का एक और उदाहरण पेश किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय अनियमितता करने के आरोपी परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जनपद हमीरपुर को निलंबित कर दिया अब इस मामले की जांच संयुक्त विकास आयुक्त, चित्रकूट मंडल, बांदा करेंगे ।

     प्रदेश सरकार ने बरसाना में 2 वर्ष पूर्व शुरू किए गए तीन दिवसीय रंगोत्सव मेले को राजकीय मेले का दर्जा दे दिया है इस बार यह रंगोत्सव मेला 22 मार्च से शुरू होगा ।

     उत्तर प्रदेश ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । दो बार 03 लाख लोगों का कोविड वैक्सीनेशन एक ही दिन में करने वाला उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य बन चुका है । अब तक 30 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज देकर प्रदेश सरकार ने नया कीर्तिमान बनाया है ।