उत्तर प्रदेश संवाददता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर एक बार फिर देखने को मिली है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 6023 मामलेेेे सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण को बढ़ने सेे रोकने के के लिए प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 186948 सैंपल की जांच की गई है । यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस को दी । कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में अब तक 500000 लोगों को एंटी कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के कुर्सिओंग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया । अपने संबोधन में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस बार परिवर्तन निश्चित है, बीजेपी की सरकार बनते ही दार्जिलिंग और उसके आसपास के क्षेत्रों का दुगनी प्रगति से विकास होगा और प्रदेश के विकास में डबल इंजन की सरकार अपना अहम योगदान निभाएगी ।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू का ऐलान किया गया है यह रात्रिकालीन कर्फ्यू 8 अप्रैल से 16 अप्रैल की मध्य अवधि तक रहेगा। कोरोना संक्रमण की चपेट में लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का स्टाफ भी चपेट में आ गया है जिसमें कुलपति सहित 40 अन्य डॉक्टर भी कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं ।