News From - भूपेन्द्र औझा
सूजानगढ उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल की कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई?
सहाड़ा भाजपा प्रत्याशी डा.रतनलाल जाट के जयपुर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य मे सुधार
भीलवाड़ा। सुजानगढ विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव आये है। चुरु जिला चिकित्सा अधिकारियो डा.मनोज शर्मा, डा.महेश ने मुझे फोन पर अभी जानकारी दी है कि सुजानगढ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार खेमाराम मेघवाल का गुजरे दिन बुधवार को लिया कोरोना सैम्पल की टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई है।याने खेमाराम मेघवाल मौजूदा टेस्टिंग मे कोरोना संक्रमण से पीडित नहीं है। भाजपा उम्मीदवार खेमाराम ने सभी व्यक्तियो से अपील की है कि वह बढ रहे कोरोना संक्रमण मे पूरी गाइडलाइंस की पालना ओर चिकित्सा उपाय को अपना कर कार्य एवम दिनचर्या करे।
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा उम्मीदवार डा.रतनलाल जाट के स्वास्थ्य मे आज सुधार हुआ है।प्रत्याशी जाट के चिकित्सक भ्राता डा.बालूलाल जाट ने मुझे बताया कि भाईसाहब डा.रतनलाल जाट को अब बुखार नही है तथा आँक्सीजन लेवल मे भी सुधार हुआ है।उनका ईलाज कर रहे सरकारी चिकित्सको ने डा.जाट के शीध्र स्वास्थ्य होने की संभावना व्यक्त की है।