कई सरकारी दफ्तर बंद, निजी फैक्ट्रिया चालू रहेगी, बाजार, सिनेमा हाँल बंद

News from -  भूपेन्द्र औझा

प्रदेश मे30 अप्रैल तक जन अनुशासन पखवाड़ा (कर्फ्यू ,)

राजस्थान में सबसे तेज 45 घंटे मे कोरोना डब्लिंग दर?

फल सब्जी की दुकान, थैले वाले 7बजे तक खुलने की छुट

जीवन के प्रत्येक कार्य-पल मे सावधानी ही सही उपाय है!

     भीलवाड़ा।कोरोना संक्रमण के रिटर्न घातक अटैक की रोकथाम बाबत राज्य सरकार सजक हुई हैं। सरकार ने प्रदेश में 30 अप्रैल तक जन अनुशासन पखवाड़ा( कर्फ्यू )लगा दिया।साथ ही जरूरी सेवाओं के सरकारी महकमों को छोट बाकी सरकारी दफ्तर एवम बाजार, सिनेमा हाँल बंद रहेंगे। वहीं उत्पादन करनेवाली निजी फैक्ट्रियों को कार्यरत रखने की छुट दी है।  दुसरे राज्यों से आने जाने वाले की मेडिकल जांच तथा  कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की पाबंदी लगाई है।

      राजस्थान में कोरोना डब्लिंग दर सबसे तेज 45घंटे की हो गई।गुजरे एक पखवाड़े मे राज्य में रिकॉर्ड हजारों पाँजिटिव पेसेंट आये, मौते भी ज्यादा हुई।भीलवाड़ा जिले में भी बीते तीन दिनो मे रोज कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या खासी बढ रही है। रविवार को चौकाने वाले 550 कोरोना पाँजिटिव सामने आये। वो भी 2035 सैपलिंग की टेस्ट रिपोर्ट में।याने सेंम्पल टेस्ट में 25 फीसदी से ज्यादा कोरोना पाँजिटिव आ रहे।  रविवार को सबसे अधिक भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर(87), शास्त्रीनगर(65),सांगानेर गेट(40), काशीपुरी(31) ओर माण्डल(49),कोटडी(45), माण्डलगढ़(44)सहाड़ा(36), जहाजपुर(30),गुलाबपुरा(29) मे कोरोना पाँजिटिव आये। सरकार ने कोरोना की रोकथाम हेतु कडे कदम मे30 अप्रैल तक जिले मेंजन अनुशासन पखवाड़ा (कर्फ्यू) लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उच्च अधिकारियों के साथ बराबर मोनिटरिंग करेंगे।

     आला प्रशासनिक सूत्रोनुसार सरकार की मंशा लगातार 14 दिन तक इसके तहत लोगों को घरो मे रख, कोरोना चेन तौडने की कोशिश करना है।प्रदेश मे भीलवाड़ा सहित जयपुर,जौधपुर, अजमेर, अलवर, उदयपुर,कोटा मे कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ रही हैं।

     भीलवाड़ा शहर पिछले साल इन्हीं दिनो कोरोना प्रकोप के कारण कर्फ्यू की झद मे था। तब जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की पालना मे निवासियों को आवश्यक दुध, सब्जियों, फलो एवम जरूरी खाद्यान्नों की आपूर्ति मे किये उत्तम प्रबंधन मे ,प्रत्येक वार्ड मे डेयरी बूथो के संचालको से घर घर दुध की आपूर्ति, प्रत्येक वार्ड मे पिंकप गाडियों से फल,सब्जियों तथा आवश्यक खाद्यान्नों की सप्लाई की थी।जिससे लम्बे समय तक चले कर्फ्यू पालना मे निवासी घरों मे बिना तकलीफ आसानी से रह सके तथा लोगों को आवश्यकता खाद्यान्न वस्तुओं की कमी की परेशानियों का सामना भी  नहीं करना पड़ा था।आला प्रशासनिक सूत्रोनुसार प्रशासन छोटे थैले वालों को रोजगार देते रहने के मद्देनजर शहर मे इसबार फल,सब्जियों की सप्लाई बाबत सब्जियों की दुकान, थैले  शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। प्रशासन जन अनुशासन पखवाड़ा( कर्फ्यू) एवम गाइडलाइंस की कडाई से पालना कराने की कवायद करेगी।