मुझे नफ़रत है तुमसे

From - AKANKSHA  JAIN

उसकी नफरत का तरीका तो देखो यारो

मुझसे कहती थी मुझे नफ़रत है तुमसे

और ये कहके

सारी रात रोती थी

गवाह है उसके तकिये पे पडे धब्बे इस बात के

गवाह है उसका रूमाल

जिसमें समाया है उसके नमकीन आंसूओं का स्वाद                  

जब भी कोई कहता था मेरे बारे में गलत

तो उसके कान सुनते नहीं थे

इक लफ़्ज़ भी मेरे खिलाफ़

(Akanksha Jain)










और वो मुझसे कहती थी मुझे नफ़रत है तुमसे

लोग जब भी उडाते थे मजाक मेरा

भगा देती थी सबको

मेरी ढा़ल बनकर

और वो मुझसे कहती थी मुझे नफ़रत है तुमसे

जब भी होती थी सामने वो मेरे

करती थी दिखावा मुझसे नफ़रत करने का

जब हुआ इक 'accident' मेरा

उठाके मुझे रोते-रोते ले गयी थी वो hospital में 

साये की तरह रही थी मेरे पास

जब तक जख्म मेरे भर नहीं गये

और पूछने पर मेरे 'क्या तुमको प्यार है मुझसे?

तो उसने यही कहा था

'मुझे नफ़रत है तुमसे'

क्यूं कहती थी वो ऐसा

ये बात मुझे आज परेशान नहीं करती

नींद में मेरी, उसके लब आज भी कहते नहीं दिखते कि

मुझे नफ़रत है तुमसे

हो भी क्यूं ऐसा

क्यूं की

एक बार सिसकियां भरते हुए

आँखों में आसमां समेटे हुए

बाहों में बाहे डालके

अकेले में ले जा के कहा था उसने

कहाँ छुपाऊ पागल !!!

मुझे बहुत प्यार है तुमसे

तुम आँखों में ही क्यूं समझ नहीं पाते

अब थक गयी हूँ छुपाते-छुपाते

अब नहीं कह सकती 

कहाँ तक कहूँ मैं

कि

मुझे नफ़रत है तुमसे!