उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्दे नजर रखते हुए रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू

 उत्तर प्रदेश संवादाता (राहुल वैश्य

     आइसोलेशन में रह रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम इलेवन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग की, इस मीटिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि प्रदेश के अंदर रविवार को साप्ताहिक पूर्ण बंदी लागू की जाएगी । यह साप्ताहिक बंदी 15 मई तक लागू रहेगी साथ ही जो नागरिक सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क के पाया जाएगा उसके ऊपर प्रशासन द्वारा पहली बार में एक हजार जुर्माना लगाया जाएगा यदि वह व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर दूसरी बार भी मास्क ना पहनने के नियम का उल्लंघन करता है तो उससे 10 गुना जुर्माना वसूला जाएगा। 

(फोटो: टीम 11 के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्चुअल बैठक करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)

     यह जानकारी प्रदेश के सूचना सचिव नवनीत सहगल ने दी इसके साथ ही प्रदेश के सूचना सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर DRDO के सहयोग से अति शीघ्र सभी सुविधाओं से लैस 1,000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा ।

     प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्दे नजर रखते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन भी 16 मई, 2021 तक स्थगित किया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 27,426 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 1,50,676 कोरोना के एक्टिव मामले में से 77,146 लोग होम आइसोलेशन में हैं । प्रदेश में गत एक दिन में कुल 2,23,307 सैम्पल की जांच की गई ।