भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री से की बेकरी खोलने की मांग

 News From - भूपेन्द्र औझा

     भीलवाड़ा।छबड़ा विधायक एवम पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जन अनुशासन पखवाड़े में बेकरी स्टोर खोलने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेकरी स्टोर पर ब्रेड, बिस्कुट व दूध सहित ज्यादातर ऐसी सामग्री मिलती है जो आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी आती हैं। साथ ही यह लोगों को प्रतिदिन की सुबह के नास्ते मे दिनचर्या का प्रमुख खाद्यान्न है। यही सोचते हुए बेकरी संचालकों ने वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अपने स्टोर खोले थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें बंद करवा दिया। 

     सिंघवी ने कहा कि राजस्थान बेकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन चंद संगतानी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि  स्टोर्स पर ग्राहकों की भीड़ इकट्ठी नहीं होगी, क्योंकि संचालक सिर्फ़ होम डिलीवरी और टेक अवे के लिए तैयार हैं। विधायक सिंघवी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रूप धारण करती जा रही है। वर्तमान में जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है, लेकिन सरकार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जीविका न्यूनतम प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि बेकरी स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान कर संचालकों को राहत प्रदान करनी चाहिए।