वैक्सीन की एक-एक डोज की कीमती है, उसका 100 प्रतिशत उपयोग हो

 News from - Pappu lal keer

वैक्सीन की बर्बादी मामले की जांच हो और दोषी बख्शे नहीं जाएं - जागीरदार

     जयपुर । आम आदमी पार्टी राजस्थान के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने प्रदेश में कोरोना वैक्सिन की बर्बादी पर अफसोस जाहिर किया है। जागीरदार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वे इस मामले की जांच करके जो भी सच्चाई है. उसे जनता के समाने लाए और जो कोई दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। 

      फेसबुक लाइव पर आम आदमी पार्टी राजस्थान के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने सोमवार को कहा कि कोराना वैक्सीन की कहीं भी बर्बादी होती है, तो वह अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार, राजस्थान में 8 जिलों में 35 सेंटर्स पर कचरे में मिली 500 वॉयल मे 2500 से ज्यादा डोज मिली है। उन्होंने कहा कि अगर यह खबर सच है तो यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है । 

     उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संपूर्ण मामले की जांच करवाने की मांग है। जागीरदार ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में वैक्सिन की एक-एक डोज काफी कीमती है। यह वैक्सीन मामूली नहीं जीवनदायनी है। यह समझना होगा कि वैक्सीन की यह डोज किसी की जान बचा सकती है. इसकी बर्बादी किसी भी रूप में नहीं होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहती। बस, सरकार से मांग करती है कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही वैक्सीन प्रबंधन को सुदृढ किया जाए। वैक्सीन का शत-प्रतिशत उपयोग होना चाहिए।  

      इस दौरान जागीरदार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वहां जो काम हुआ है उसके सार्थक परिणाम सामने आए है । उन्होंने कहा कि केन्द्र से यदि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाए तो दिल्ली में टीकाकरण का काम तीन महीने में पूरा किया जा सकता है। राजस्थान बड़ा प्रदेश है लेकिन यहां भी यह नामुकिन नहीं है। इसी तरह दिल्ली में कोरोना वॉर रूम बनाया गया है. जहां से वैक्सीन, दवा, बेड, आॅक्सीनजन सब पर नजर रखी जा रही है। वैसी व्यवस्थाएं राजस्थान में भी होनी चाहिए। 

     दिल्ली सरकार ने एक बड़ा ऐलान ये भी किया है कि जिन बच्चों के मां - बाप की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई है और वे अनाथ है, उनका खर्च सरकार उठाएगी। यह व्यवस्था राजस्थान में भी सरकार को लागू करनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बिजली के बिलों से सरचार्ज माफ करने आदि की भी मांग की है। उदयपुर आम आदमी पार्टी उदयपुर से जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ शहर अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़ खान सम्भागीय अध्यक्ष भरत कुमावत जिला मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल ने मीटिंग में भाग लिया।