प्रधान गीता पांडेय का शपथ ग्रहण महाराजगंज ब्लॉक के दूसरे स्थान पर 493 वोटों से सबसे बड़ी ऐतिहासिक विजय

 News from - Arvind Chitransh

     आजमगढ़! महाराजगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत-बासथान रग्घुपुर के नवनिर्वाचित सम्मानित प्रधान 493 वोट से जीत हासिल करके ब्लॉक में दूसरे नंबर पर रहने वाली श्रीमती गीता पांडेय के साथ सारिका श्रीवास्तव और अन्य सभी मेंबर का शपथ ग्रहण हुआ. 

     शपथ ग्रहण समारोह में समाजसेवी व प्रबंधक प्रधानपति अनिल पांडेय और प्रमुख सांस्कृतिक व सामाजिककर्मी अरविंद चित्रांश, शिक्षा जगत से विनीत शुक्ला, प्रबंधक अमित पांडेय, पूर्व प्रधान शिवमूरत सिंह, रामनारायण पाठक, विनोद सिंह, दिनेश राम, सत्य प्रकाश पांडेय, उदई यादव, राजू यादव, चंदा पांडेय, कमलेश पासवान आदि कोरौना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित लोगों के बीच शपथ ग्रहण समारोह महाराजगंज ब्लॉक के  ग्राम पंचायत-बासथान के सेक्रेटरी ओंकार मिश्रा द्वारा कराया गया. 
     अरविंद श्रीवास्तव चित्रांश ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे से दूरभाष पर वार्तालाप होने पर ग्राम सभा में साफ-सफाई,छिड़काव के साथ चकरोड के लिए मिट्टी पटाई पहले से शुरुआत कर ग्राम विकास और सैनिटाइजेशन के लिए अग्रिम बधाई दी.