अनूप मंडल को लेकर जैन समाज मे भारी रोष, बैन करने की मांग

News from - अभिषेक जैन बिट्टू (राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ)

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से अनूप मण्डल पर सख्त कार्यवाही करने की मांग

     जयपुर। पिछले कई वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से जैन समाज को बदनाम करने की साजिश रच रहे अनूप मंडल को लेकर जैन समाज मे भारी रोष उतपन्न हो गया है। जैन समाज ने प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री से अनूप मंडल और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। जैन समाज के विभिन्न संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बाबत ईमेल और सोश्यल मीडिया के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा है। केंद्र और राज्य सरकार से जल्द से जल्द अनूप मंडल पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। जैन समाज की मांग है कि अनूप मंडल पर पूरे देश मे बैन लगाया जाए और उसके दोषी कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया जाए, साथ अन्य कार्यकर्ताओ पर निगरानी रखी जाए।

     अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि अनूप मंडल पिछले लगभग 30 से अधिक वर्षो से जैन समाज को बदनाम करने की योजना बना रहा है. 10 वर्षो से एकता संघ इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी कर रहा है। बकायदा इसके लिए पूर्व में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख कार्यवाही की मांग भी की जा चुकी है। किंतु अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के चलते जैन समाज में घोर निराशा है और राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ असंतोष भी बढ़ता जा रहा है।

जैन समाज का अनूप मंडल पर आरोप

     एकता संघ राजस्थान अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल ने कहा कि " अनूप मण्डल राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र में भी सक्रियता से कार्य कर रहा है। वह इन राज्यों के गांवों में जाकर गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर अपने साथ जोड़ते है और जैन समाज और जैन धर्म के खिलाफ विश्व और भारत मे आने वाली हर मानव निर्मित संकट व प्राकृतिक आपदा का एकमात्र कारण जैन समाज और जैन धर्म के नाम भड़काते है। 

अनूप मंडल बोलता है कि अकाल, बाढ़, स्वाइन फ्लू, एड्स, मलेरिया, लकवा, टाइफाइड सहित कोरोना संक्रमण के जिम्मेदार जैन समाज और साधु

     अनूप मंडल द्वारा सोश्यल मीडिया पर चलाया जा रहा है कि भूकंप, बाढ़, आतंकवादी हमले, ग्लोबल वार्मिग के पीछे जैन धर्मावलंबियों का हाथ है. यही नही अनूप मंडल ग्रामीणों को अपने साथ लेने के लिए यह भी कहता है कि देश मे जो अकाल, स्वाइन फ्लू, एड्स, मलेरिया, लकवा, टाइफाइड सहित वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण भी जैन समाज और जैन साधुओं द्वारा लाया गया है। अनूप मंडल के मुकनाराम के अनुसार जैन समाज अपनी राक्षसी गतिविधियों को बरमूडा ट्राएंगल के 1000 फुट नीचे से संचालित करते है। 

जैन समाज की मांग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए 150 से अधिक जैन साधु और साध्वियों की जांच की जाए, इन दुर्घटनाओं में अनूप मंडल का हाथ निश्चित है

     एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू का मानना है कि विगत 10 से 15 वर्षों में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में जैन साधुओं की जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई है उन सभी मे अनूप मण्डल का हाथ अवश्य लिप्त पाया जाएगा अगर केंद्र व राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करती है तो स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाएगी। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ का कहना है कि अब तक 150 से अधिक जैन साधु और साध्वियों की सड़क दुर्घटनाओं में योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई है। 

जल्द हो कार्यवाही अन्यथा समाज सड़कों पर उतरने को होगा मजबूर

     अनूप मंडल के कृत्य पर देशभर के सम्पूर्ण जैन समाज में भारी रोष बढ़ता जा रहा है, एकता संघ ने अनूप मंडल सहित केंद्र व राज्य सरकार को खुली चेतावनी दी है और कहा है कि जैन समाज अहिंसक समाज है, " जिओ और जीने दो " व " अहिंसा परमो धर्मा " का अनुसरण करता है। इसकी के तहत यथासम्भव सम्पूर्ण समाज मे मदद के लिए अग्रिम भूमिका अदा करता आया है। किन्तु कोई असामाजिक संगठन अगर इस तरीके से जैन समाज की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर समाज और धर्म को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो वह बर्दास्त नही किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकारें अनूप मंडल पर कार्यवाही करें अन्यथा समाज को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा और अनूप मण्डल और उसके कार्यकर्ताओ को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

एकता संघ गुरुवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जयपुर जिलाधीश को देंगे ज्ञापन

     मानसरोवर संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा ने बताया कि अनूप मंडल पर कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जयपुर जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा।