सहाड़ा के रोड़ा खेड़ा मे बिजली विभाग की लापरवाही से दो मासूम भील बच्चों की मौत

 News from - भूपेन्द्र औझा

      सहाड़ा के रोड़ा खेड़ा मे बिजली विभाग की लापरवाही से दो मासूम भील बच्चों की मौत पर आरएलडी नेता बद्रीलाल जाट ओर आज भील आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष नारुलाल भील एवम भील समुदाय नेताओं ने विधवा माँ ओर गंगापुर प्रशासन से मिले.

बेसहारा विधवा भील महिला का मकान तक झरझर, बिजली का खंभा भी कमजोर?

पांच लाख की जगह बेसहारा परिवार को सरकारी योजनाओं से पक्का मकान एवम अधिक आर्थिक सहायता की मांग की

     भीलवाड़ा जिले की सहाडा तहसील की सालेरा पंचायत का रोड़ा खेडा रतनपुरा मे बीते दिन बिजली विभाग की अनदेखी एवम लापरवाही से दो भील बच्चों की दर्दनाक मौत का मामला तूल पकड रहा। इस हृदयविदारक हादसे के मद्देनजर  स्थानीय आर एलडी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ओर भील आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष नारुलाल भील जिले के भील सामाजिक नेताओं के साथ बेसहारा विधवा बच्चों की माँ पपुडी बाई भील से मिले हैं।

     आश्चर्य जनक बात है कि सरकार की अनुसूचित जाति ,जनजाति के उत्थान एवम सहायता के लिए कई योजना चल रही, लेकिन इस विधवा गरीब भील महिला के झरझर कच्चे मकान को देख वह सभी दंगल रह गये।उन्होंने बताया कि, भील विधवा महिला को अभी तक क्यों पक्का मकान तथा किसी सरकारी योजना का कोई लाभ प्रदान नही हुआ? बेसहारा भील विधवा का झोपडा झरझर हालत मे है तथा हादसे वाला बिजली का खंभा भी काफी कमजोर होने से कभी मकान पर गिर एक ओर हादसे को जन्म दे सकता है? इसबात गंगापुर प्रशासन को भी अवगत कराया है।

     दुसरी ओर इस दुखःद घटना की भाजपा प्रदेश नेताओं को जानकारी होने पर पूर्व मंत्री कालूलाल गूर्जर ओर भीलवाड़ा जिले के भाजपा नेताओ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। आलासूत्रो के मुताबिक़ भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने अनुसूचित जनजाति की विधवा भील महिला के दो मासूम बच्चों के साथ बिजली विभाग की अनदेखी एवम लापरवाही से हुये हादसे को काफी गम्भीर मान, इसे राज्य सरकार की सरकारी महकमों के कामकाज पर निगाह नहीं रखने तथा गरीब परिवारो के प्रति असंवेदनशील होने का जीता जागता प्रमाण ठहरा रहे है ।