भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति पाठक ने शहर मे कोई भूखा नही रहे का बीड़ा उठाया

News from - भूपेन्द्र औझा

रोजाना एक हजार जरुरतमंद गरीबों को भोजन के पेकेट बाटेंगे 

     भीलवाड़ा। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक द्वारा अपने निजी कोष तथा सहयोगी भामाशाह द्वारा भीलवाड़ा शहर में प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए 1000 (एक हजार ) भोजन के पैकेट बीते दिन शुक्रवार से बकायदा प्रारंभ कर दिये। आज शनिवार को सभापति पाठक एक कदम आगे बढ खुद भोजन तैयार करने की कवायद मे लग, अपनी देखरेख मे  वितरित करने की मशक्कत  प्रारंभ की। यह काज वह लाँकटाउन अवधि तक जारी रखने की मंशा रख रहे है।

     इस बाबत  सभापति नगर परिषद राकेश पाठक ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में लॉकडाउन के कारण गरीब जरूरतमंदों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से  प्रतिदिन भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके मद्देनजर मैने (सभापति पाठक ) अपने भामाशाह मित्रों के साथ शहर मे कोई भुखा नहीं रहे के उद्देश्य से रोजाना एक हजार भोजन के पैकेट गरीब, आर्थिक कमजोर व्यक्तियो को वितरित करने का निश्चय किया। सभापति पाठक ने बताया भोजन आहार कीआवश्यकता पूर्ति करने हेतु मैने स्वयं के निजी कोष और भामाशाहमित्रों के सहयोग द्वारा शुक्रवार 21 मई से रोजाना 1000 भोजन के पैकेट  वितरित किए जा रहे हैं। इस वह सरकार द्वारा लगाये लाँकटाउन अवधि तक जारी रखने की योजना है। आज शनिवार को सभापति राकेश पाठक ने शहर के अक्षय पत्रा रसोई का दौरा किया गया ओर भोजन की क्वालिटी-व्यवस्था का जायजा भी लिया है। सभापति पाठक के इस काज मे सिख समुदाय गुरुद्वारा कमेटी का विशेष सहयोग रहा। 

     गरीब जरुरतमंद को भोजन वितरण कार्य में अनिल छाजेड, पंकज मानसिंहका, पार्षद सागर पांडे गुरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, सुरप्रित सिंह, मोहित सिंह, अजय सिंह और गुरुद्वारा कमेटी के समस्त सदस्य टीम ने सहयोग एवम भागीदारी निभाई है।